रिज पर फिर होगी हवा की परख

By: Sep 22nd, 2019 12:20 am

दो वर्ष बाद होगी वायु जांच, एमसी ने पीसीबी को कहा,उचित जगह का प्रोपोजल बना कर भेजो

शिमला –अब जल्द ही रिज पर वायु जांच हो पाएगी। एमसी शिमला ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को लिखा है कि आप जगह हो लेकर प्रोपोजल एमसी को भेजंे, जिसमंे यह बताया जाए कि मशीन लगाने के लिए पीसीबी को आखिर कितनी जगह चाहिए। इस पर अब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भी आगामी कार्रवाई मंे जुट गया है कि मशीन को लगाने के लिए उचित तय जगह को लेकर प्रोपोजल एमसी को प्रोपोजल सौंपा जाएगा। अब लगभग दो वर्ष के बाद वायु जांच मशीन रिज पर लग पाएगी। वायु जांच मशीन के  रिकार्ड पर गौर करें, तो लगभग दो वर्ष से ये मशीन रिज पर ही नहीं लग पा रही थी। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मशीन को एमसी के द्वारा जगह नहीं मिलने के कारण ऐसा हो रहा था। हालांकि अब एमसी इस मशीन को लगाने के कुछ जद्दोजहद मंे दिख रहा है, लेकिन इसे आखिर कब तक अमलीजामा पहनाया जा सकेगा, ये देखना है। जानकारी के मुताबिक शिमला की हवा की जांच करने के लिए रिज पर स्थापित एयर टेस्टिंग मशीन बिन इस्तेमाल के धूल फांक रही थी। एमसी द्वारा इस मुख्य टेस्टिंग मशीन को जगह नहीं दिए जाने के कारण तीन लाख की यह मशीन बिना इस्तेमाल के बंद करके रखनी पड़ रही थी, जिसे लेकर केंद्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी हैरानी जताई थी। हालांकि इस मशीन को लगाने के लिए राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कई बार पत्राचार कर चुका था, लेकिन इस मशीन को उचित स्थान नहीं दिए जाने के कारण ये मशीन ताले में बंद करके रखनी पड़ रही थी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App