रिटायर होंगे आठ आईएएस अफसर

By: Sep 20th, 2019 12:01 am

सात प्रोमोटी; एक डायरेक्टर आईएएस, जनवरी में गोपाल शर्मा से शुरू होगा क्रम

शिमला – हिमाचल प्रदेश में आठ आईएएस अधिकारी अगले साल सेवानिवृत्त होंगे। इनमें से सात अधिकारी प्रमोटी आईएएस हैं जो कि एचएएस से आईएएस में आए हैं और एक अधिकारी डायरेक्ट आईएएस है। इतनी बड़ी संख्या में एक साल में आईएएस अधिकारियों के सेवानिवृत्त होने से यहां प्रशासनिक सेवाओं में अफसरों की कमी पेश आएगी, क्योंकि इनकी जगह पर अगले साल वर्ष 2021 में एचएएस अफसरों को प्रोमोशन मिलेगी। ऐसे में यहां अफसरों की सेवानिवृत्ति से खासी दिक्कत होगी। इस साल काफी संख्या में आईएएस अधिकारी रिटायर हुए हैं, जिसके बाद यहां एक अफसर के पास तीन से चार महकमे हैं। अगले साल सेवानिवृत्ति का क्रम आईएएस अधिकारी गोपाल शर्मा से शुरू होगा जो कि 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। वर्तमान में वह विशेष सचिव शिक्षा के पद पर हैं। कार्मिक विभाग ने अगले साल रिटायर होने वाले प्रमोटी आईएएस की सूची जारी कर दी है। नियमों के तहत ऐसा करना होता है। गोपाल शर्मा के बाद फरवरी महीने में डा. पुर्णिमा चौहान सेवानिवृत्त होेंगी। वह  प्रशासनिक सुधार, युवा सेवाएं व मत्स्य विभाग देख रही हैं। अप्रैल में दो अधिकारी सेवानिवृत्त होने हैं, इनमें रघुवीर सिंह वर्मा जो कि निदेशक राजस्व ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट जोगिंद्रनगर में हैं रिटायर होंगे। वहीं, अप्रैल में ही सचिव लोकायुक्ता के पद पर तैनात अधिकारी मधुबाला शर्मा रिटायर हो जाएंगी। मई में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी डा. रविंद्र नाथ बत्ता होंगे जो कि सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज हैं। इनके पास आईपीएच का जिम्मा भी है। अगस्त 2020 में डा. एनके लट्ठ रिटायर हो होंगे जो कि अभी निदेशक हैल्थ सेफ्टी व रेगुलेशन का काम देख रहे हैं। दिसंबर महीने में देवदत्त शर्मा रिटायर होंगे जो विशेष सचिव वित्त का काम देख रहे हैं। डायरेक्ट आईएएस में अरविंद मेहता हैं जो नवंबर में अगले साल रिटायर होने जा रहे हैं। वह वर्तमान में प्रतिनियुक्ति पर हैं और 15वें वित्तायोग के एडवांस सैल में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी का दायित्व देख रहे हैं। बता दें कि प्रमोटी आईएएस के रिटायर होने के एक साल बाद उनकी जगह पर एचएएस को प्रोमोशन मिलती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App