रीछ ने लहुलूहान किया ग्रामीण

By: Sep 16th, 2019 12:20 am

कुनेड पंचायत में मक्की की रखवाली करते हुए सोभिया को बनाया शिकार,मेडिकल कालेज चंबा में चल रहा इलाज

मैहला-मैहला विकास खंड की कुनेड पंचायत में रीछ ने ग्रामीण पर हमला कर लहुलुहान कर डाला। रीछ के हमले में घायल ग्रामीण को उपचार के लिए मेडिकल कालेज चंबा लाया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को दाखिल कर लिया गया है। घायल की हालत स्थिर बताई जा रही है। फिलहाल अभी तक वन विभाग की ओर से घायल सोभिया को कोई फौरी राहत नहीं मिल पाई है। जानकारी के अनुसार कुनेड पंचायत के भगतोट गांव का सोभिया राम खेतों में मक्की की फसल की रखवाली कर रहा था। इसी दौरान अचानक रीछ ने सोभिया राम पर हमला बोल दिया। रीछ के हमले में सोभिया को मुंह, कान व बाजू पर चोटें आई हैं। सोभिया के मदद हेतु चीखने- चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों को देखकर रीछ मौके से भाग खडा हुआ। बाद में परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से घायल सोभिया को उठाकर उपचार के लिए मेडिकल कालेज चंबा पहुंचाया। उधर, मेडिकल कालेज चंबा के चिकित्सा अधीक्षक डा. विनोद शर्मा ने बताया कि रीछ के हमले में घायल को हरसंभव प्राथमिक उपचार दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि घायल को गहन चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है। बहरहाल, कुनेड पंचायत के भगतोट गांव में रविवार को रीछ ने ग्रामीण पर हमला कर घायल कर दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App