रूल्याणी गांव को कब मिलेगी सड़क सुविधा

By: Sep 25th, 2019 12:20 am

बाबा लखदाता मंदिर परिसर में ग्रामीणों ने बैठक के दौरान सुविधा को उठाई आवाज

डलहौजी -रूल्याणी गांंव के ग्रामीणों द्वारा मंगलवार को स्थानीय बाबा लखदाता मंदिर परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सभी ने सड़क सुविधा न होने पर नेताओं, जनप्रतिनिधियों, प्रशासन  व पीडब्ल्यूडी के प्रति गहरा रोष व्यक्त किया। हजारों की आबादी वाला रूल्याणी गांव आज भी सड़क सुविधा के लिए तरस रहा है। जहां इस सुविधा के लिए क्षेत्र की जनता को अपनी दैनिक दिनचर्या के उपयोग की वस्तुएं राशन व सिलेंडर घर ले जाने के लिए घोडे़-खच्चरों का सहारा लेना पड़ता है। वहीं, आपातकालीन स्थिति में जनता पूरी तरह पालकी पर निर्भर है। सालों से सरकार के झूठे आश्वासनों से तंग तथा उपेक्षित महसूस होकर जनता ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया है कि संघर्ष व आंदोलन शुरू करने से पहले ग्रामीणों का दल डलहौजी पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता दिवाकर पठानिया से मिलेगा व सड़क की समस्या के बारे में रू-ब-रू करवाएगा।  इस प्रस्तावित एवं स्वीकृत विकास कार्य के बारे में नाबार्ड मद के तहत वर्ष 2007 में शुरू होकर अपने तय एक साल की समयवधि के बावजूद पूरा न होकर अपनी प्रारंभिक चरण वाली यथावत स्थिति दर्शा रही है। लोग जानना चाहते हैं कि इस सड़क योजन के निर्माण कार्य की वास्तविक स्थिति क्या है तथा इसे पूरा होने में जनता की इंतजार की घडि़यां कब खत्म होंगी। लोगों ने अधीक्षण अभियंता से गुहार लगाई है कि डलहौजी-रूल्याणी सड़क का निर्माण जल्द पूरा किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App