रूस को विकास के लिए कर्ज देगा भारत

By: Sep 6th, 2019 12:07 am

पांचवें ईईएफ सत्र के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने किया एक अरब डालर की मदद का ऐलान

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत रूस के सुदूर पूर्व क्षेत्र के विकास के लिए उसके साथ मिलकर काम करेगा। उन्होंने संसाधन से भरपूर क्षेत्र के विकास के लिए एक अरब डालर की कर्ज सुविधा देने की भी घोषणा की। पांचवें पूर्वी आर्थिक मंच (ईईएफ) के पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच दोस्ती केवल राजधानी शहरों में सरकारी बातचीत तक सीमित नहीं है, बल्कि यह लोगों और करीबी व्यापारिक संबंधों की मित्रता के बारे में है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मौजूदगी में प्रधानमंत्री ने सुदूर पूर्व में कार्य करो (एक्ट फार ईस्ट) की नीति भी पेश की। रूस के सुदूर पूर्व क्षेत्र के साथ गतिविधियों को मजबूत बनाने के इरादे से यह नीति लाई गई है। उन्होंने कहा कि रूस के सुदूर पूर्व क्षेत्र के विकास के लिए भारत एक अरब डालर की कर्ज सुविधा देगा। मेरी सरकार पूर्व की ओर कार्य करो (एक्ट ईस्ट) की नीति पर सक्रियता से काम कर रही है। यह हमारी आर्थिक कूटनीति को एक नया आयाम देगी। गौर हो कि बुधवार को दो दिन की यात्रा पर यहां आए मोदी रूस के सुदूर पूर्व क्षेत्र की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। वह यहां पुतिन के साथ 20वें भारत-रूस सालाना शिखर सम्मेलन और पांचवें पूर्वी आर्थिक मंच की बैठक में भाग लेने के लिए आए हैं। मंच रूस के सुदूर पूर्व क्षेत्र में व्यापार के विकास और निवेश के अवसरों पर केंद्रित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांचवें पूर्वी आर्थिक मंच को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए रूस के सुदूरवर्ती पूर्वी क्षेत्र के 11 गवर्नर को अपने देश की यात्रा के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि वह इस क्षेत्र को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दृष्टिकोण से बहुत प्रभावित हैं। भारत रूसी नेतृत्व के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का इच्छुक है।

रूस को एक अरब डालर का कर्ज पाकिस्तान के मुंह पर करारा तमाचा

पांचवें पूर्वी आर्थिक मंच (ईईएफ) के सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस को जिस तरह एक अरब डालर की विशेष ऋण सहायता का ऐलान किया, वह अपने आप में एक अनूठा मामला है। यह ऐलान लगातार भारत को युद्ध की धमकियां देने वाले पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के मुंह पर भी एक करारे तमाचे की तरह है, क्योंकि जिस मुल्क के सामने वह अक्सर भीख का कटोरा लेकर पहुंच जाता है, उसे भारत द्वारा कर्ज दिया जाना पड़ोसी को उसकी औकात बताने के बराबर है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App