रैली निकाल कर सफाई का संदेश

By: Sep 24th, 2019 12:30 am

चुवाड़ी –जनहित सभा चुवाड़ी ने सोमवार को कस्बे में स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। जनहित सभा ने लोगों को साफ- सफाई का महत्त्व समझाते हुए निर्धारित जगह पर भी कूड़ा- कर्कट गिराने को प्रेरित किया। उन्होंने लोगों से स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाकर इसे जन आंदोलन का रूप देने का आह्वान भी किया। इस स्वच्छता रैली की अगवाई जनहित सभा के प्रधान केवल कृष्ण बहल ने की। रैली में महिलाओं, युवाओं व स्थानीय लोगों ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया। तदोपरांत जनहित सभा ने कस्बे के ज्वलंत मुद्दों को लेकर आपात बैठक भी की। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कस्बे में टीसीपी कानून लागू हो रहा है, जो कि सही नहीं है। इस कानून के लागू होने से दो- तीन बिस्वा जमीन के मालिक भवन निर्माण नहीं कर पाएंगे। टीसीपी कानून में भवन निर्माण हेतु पांच बिस्वा भूमि होना जरूरी है  और भवन के नक्शे बनाने में पांच गुणा खर्च आएगा। बैठक में वक्ताओं ने नगर पंचायत कार्यालय में कनिष्ठ अभियंता के रिक्त पद को भरने की मांग भी उठाई। उन्होंने कहा कि कनिष्ठ अभियंता का पद रिक्त होने से विकास कार्यों की रफ्तार पर ब्रेक लग गई है। बैठक में हाउस टैक्स कटौती के नगर पंचायत कार्यालय में संपर्क करने को आह्वान भी किया गया। इस मौके पर जनहित सभा के सचिव उत्तम चंद कौशल व उपाध्यक्ष कमलेश खत्री सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App