रॉड के वार से मारा था युवक

कत्ल कर सतलुज में फेंकी लाश; पुलिस का दावा, हिरासत में लिए आरोपियांे ने कबूला गुनाह

रिकांगपिओ  -किन्नौर पुलिस ने लापता सोनम मामले की गुत्थी को सुलझने का दावा किया है। पुलिस अधीक्षक किन्नौर एसआर राणा के मुताबिक जिन नौ व्यक्तियों को हिरासत में किया गया है उन लोगों में से कुछ ने सोनम को रॉड व पत्थरों से मारने के बाद शव को सतलुज में फेंकने की बात कबूली है। पुलिस अधीक्षक किन्नौर के मुताबिक सात सितंबर की रात को ही सोनम को मार कर सतलुज नदी में बहा दिया था। पुलिस ने सभी नौ आरोपियों पर  364, 34 व 302 के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में रखा है। सभी नौ आरोपी 19 सितंबर तक पुलिस हिरासत में ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस रिमांड के दौरान निरमंड निवासी ठेकेदार दिले राम ने 20 वर्षों से पूह में सतलुज के तट पर अवैध खनन का काम करने की बात भी कबूली है। अब किन्नौर पुलिस सोनम  की लाश को सतलुज से ढूंढने के लिए क्यूआरटी की टीम की मदद ले रही है। उन्होंने बताया कि जांच में और तेजी लाते हुए एनडीआरएफ  की टीम सहित खोजी कुत्ते के साथ स्पेशल दूरबीन भी मंगवाई गई है, ताकि सोनम को जल्द ढंूढा जा सके। एसपी किन्नौर ने बताया कि इन सभी नौ आरोपिआंे का रामपुर न्यायालय में पेश करने के बाद आगामी और चार दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।