रॉबर्ट वढेरा को झटका कैंसिल हो रहा लैंड लाइसेंस

By: Sep 20th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ – हरियाणा सरकार ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ड वढेरा की स्काइलाइट हॉस्पिटेलिटी को जमीन विकसित करने के लिए दिया लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। यह जमीन बाद में 58 करोड़ रुपए में डीएलएफ को ट्रांसफर कर दी गई थी। राज्य के शहर एवं ग्राम नियोजन विभाग के निदेशक केएम पांडुरंग ने बताया कि हरियाणा विकास एवं नियमन और शहरी क्षेत्र अधिनियम, 1975 के प्रावधानों के अनुसार लाइसेंस रद्द करने के लिए प्रक्रियागत औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। इन औपचारिकताओं में कॉलोनी विकसित करने वाले को नोटिस देना और अपनी बात रखने का अवसर देना शामिल है। उन्होंने कहा कि हमें (लाइसेंस) रद्द करने की प्रक्रिया का पालन करना होगा, जो हम कर रहे हैं और औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। हमने उन्हें नोटिस दिया और उनकी बात रखने का अवसर दिया। यह काम पूरा हो गया है। हमें अब निर्णय लेना होगा और यह प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद वढेरा से जुड़ी इस जमीन के बारे में फैसला जल्द लिया जा सकता है। हालांकि, पांडुरंग ने यह जानकारी नहीं दी कि दूसरे पक्ष ने अपनी बात रखने के लिए दिए गए अवसर पर क्या जवाब दिया। उन्होंने कहा कि तत्कालीन महानिदेशक ने जमीन का दाखिल-खारिज निरस्त कर दिया था जिसके कारण भूमि के मालिकाना हक को लेकर कुछ मसले हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App