रॉयन इंटरनेशनल स्कूल में कार्यशाला

By: Sep 13th, 2019 12:06 am

छात्रों को आग लगने के कारण, बुझाने के तरीके सुझाए

नई दिल्ली – छात्रों को आग से होने वाले खतरों व आग लगने के उपरांत बचाव व नियंत्रण की जानकारी प्रदान करने के लिए रॉयन इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-11, ब्लाक जी-2 में कार्यशाला का आयोजन किया गया। सेवानिवृत्त सहायक संभागीय अधिकारी व सहयोगी निखिल लारोयिआ ने कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि शिरकत की। उन्होंने छात्रों को आग लगने के कारणों व उनके रोकथाम के बारे में बताया। कार्यशाला के दौरान छात्रों को बिजली, पेट्रोल, घरेलू गैस सिलेंडर  से लगने वाली आग पर तत्काल काबू पाने के उपायों की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि हम छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देते, जिनके कारण आगजनी की घटनाएं घटती हैं। आगजनी राकने के लिए अग्निशमन टोली, प्रहरी टोली, संपत्ति बचाव टोली व जीवन रक्षक टोलियों का निर्माण करें। टोलियों को अग्निशमन केंद्रों पर प्रशिक्षण दिए जाने की भी व्यवस्था है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App