रोनहाट-तांदियो संपर्क मार्ग 18 दिन से बंद

नौहराधार -15 किलोमीटर लंबे रोनहाट-तांदियो संपर्क मार्ग पर 18 दिन बाद भी यातायात बहाल नहीं हो पाया है। इस सड़क के बंद होने से चार पंचायतों के 25 गांव में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। सड़क बंद होने के कारण किसानों को अपनी नकदी फसलों को मंडियों तक पहुंचाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 18 अगस्त को क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण रास्त से आगे एक स्थान पर 180 मीटर सड़क का नामोनिशान मिट गया था। मानल गांव के समीप भी 50 मीटर सड़क गिरकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। पिछले 18 दिनों से तीनों बसंे रोनहाट तक ही आ रही हैं। रास्त पंचायत के प्रधान सतपाल, लोजा मानल पंचायत के उपप्रधान लायक राम, जेकेबी संस्था के सचिव रणदीप शर्मा, प्रधान जाति राम, जगत राम, हरि सिंह, मोहन सिंह, भीम सिंह, चेत राम, बलि राम, गंगूराम, बहादुर सिंह, सुखराम आदि ग्रामीणों ने कि उनकी नकदी फसलों को मंडियों तक पहुंचाने में भारी दिक्कतें आ रही हैं। उधर, एसडीओ लोक निर्माण विभाग बलबीर शर्मा ने बताया कि भारी बारिश के कारण सड़कों को भारी क्षति हुई है। उन्होंने बताया कि इस सड़क को खोलने के लिए दो जेसीबी मशीनें लगातार कार्य कर रही हैं। तांदियों तक इस सड़क को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। तीन दिनों के भीतर इस सड़क को बड़े वाहनों के लिए पूरी तरह से खोल दिया जाएगा।