रोवर्ज एंड रंजर्स युनिट ने मनाया शांति दिवस

By: Sep 23rd, 2019 12:30 am

रामपुर बुशहर -गोविंद बल्लभपंत महाविद्यालय रामपुर में रोवर्स एंड रेंजर्स यूनिट ने अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस  मनाया। कार्यक्त्रम में देवभूमि ओपन क्रु के रोवर सुदेश, विनोद और पार्वती रेंजर्स ओपन यूनिट कुल्लू की रेंजर कमलेश मौजूद रहे। अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस आयोजन का मुख्य उद्देश्य क्लाइमेट एक्शन फॉर पीस रहा। कार्यक्त्रम के दौरान रोवर्स एंड रेंजर्स ने शांति दिवस के उद्देश्य को समझा और अन्य जानकारी भी एकत्र की। कार्यक्त्रम के दौरान रोवर लीडर प्रो. अनिल वर्मा और रेंजर लीडर डॉ. शिवाली ठाकुर ने रोवर्स एंड रेंजर्स को शांति दिवस की महत्ता बताई। कॉलेज प्राचार्य डॉ. केसी कश्यप ने रोवर्स एंड रेंजर्स की सराहना की और उन्हें भविष्य में अच्छे कार्यों करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर  डोजम दत्त, त्रियमकंभ, सुनली, बिट्टू, प्रदीप शीतल, शिल्पा, कविता, योगिता, पविता, सीमा, आरती, मोनिका, अनुपमा और नेहा मौजूद रहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App