रोवर रेंजर ने मनाया शांति दिवस

By: Sep 23rd, 2019 12:20 am

करसोग –राजकीय महाविद्यालय करसोग में रोवर रेंजर यूनिट द्वारा विश्व शांति दिवस 2019 को बड़े धूमधाम से मनाया गया। गोरतलब हे कि विश्व शांति दिवस वर्ष 1986 से यूनाइटेड नेशंस के द्वारा वैश्विक शांति के लिए हर वर्ष 21 सितंबर को मनाया जाता है। यूनिट के सदस्यों द्वारा देवदार के 51 वृक्षों का पौधारोपण ग्राम पंचायत कानी मंदलाह के अंतर्गत आने वाले वन विभाग के जंगल में किया गया। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश से जुड़ा कालेज का रोवर रेंजर यूनिट यूनाइटेड नेशन के 17 सतत विकास के बिंदुओं के आधार अपने एक छोटे से प्रयास एस फॉर एस स्काउट फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन में 22 फरवरी से डटा हुआ है अपनी विभिन्न गतिविधियों के द्वारा सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल 3, 4, 5, 6 और 13 के अंतर्गत विभिन्न छोटे-छोटे क्त्रियाकलापों को अमलीजामा पहनाया है। यूनिट से जुड़े हुए बहुत से विद्यार्थी सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल व सतत विकास के पहलुओं पर कार्य कर रहे हैं। यूनिट के प्रभारी पंकज गुप्ता ने बताया कि इस संदर्भ में उन्हें भारत स्काउट्स एंड गाइड हिमाचल प्रदेश से पूरा मार्गदर्शन व कालेज प्रशासन से पूरी मदद मिल रही है। विद्यार्थियों की रुचि ही इस प्रयास को आगे बढ़ा रही है। इस मौके पर पौधारोपण के कार्यक्त्रम को सफल बनाने के लिए वन रेंज अधिकारी गोपाल चौहान, वन अधिकारी पुष्पा देवी, वनरक्षक मनजीत कुमार, उत्तम राम, सेवानिवृत्त कैप्टन चेतराम ठाकुर, पंचायत प्रधान कली चौहान साहित सभी वन कर्मियों का आभार जताया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App