लंगर भवन में टाइल की जगह लगेगा ग्रेनाइट

By: Sep 24th, 2019 12:20 am

बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में बहुमंजिला सराय का काम जल्द होगा पूरा, मंदिर अधिकारी ओपी लखनपाल ने दी जानकारी

दियोटसिद्ध –बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में बनी बहुमंजिल सराय का बचा कार्य पूरा करवाकर उसे शीघ्र श्रद्धालुओं को समर्पित करवा दिया जाएगा। पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में इस निर्माण कार्य को शुरू करवाया गया था, जिसमें लंगर भवन पार्किंग के अलावा कार्यकारी कर्मचारियों के लिए कंप्लेक्स बनाकर सुविधा प्रदान करने के लिए योजना बनी थी। सबसे अधिक समस्या लंगर भवन को लेकर थी। बहुमंजिला सरायं के लंगर भवन में टाइल की जगह ग्रेनाइट लगाकर इस कार्य को पूरा करवाने का बदलाव किया गया था, जिस वजह से यह कार्य अधर में लटक गया था। इसकी मंजूरी के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। न्यास प्रशासन ने इसके लिए करीब 75 लाख की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस समिति को मिलने के बाद बाकी बचा कार्य पूरा करवाकर इसे श्रद्धालुओं को समर्पित करवा दिया जाएगा। वहीं, बाबा बालक नाथ मंदिर अधिकारी ओपी लखनपाल ने बताया कि टाइल की जगह ग्रेनाइट लगवाने के लिए बदलाव किया गया था, जिस वजह से संबंधित फर्म द्वारा कार्य रुका हुआ था। उन्होंने बताया कि रुके कार्य को पूरा करवाने के लिए 75 लाख रुपए मंजूर कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि बहुमंजिल सराय में जो भी कार्य पेंडिंग पड़े हैं उन्हें शीघ्र पूरा करवाकर इस भवन को श्रद्धालुओं के लिए समर्पित करवा दिया जाएगा। इसके अलावा पार्किंग स्थल पर पेवर टाइल लगाई जाएगी, जिससे वाहनों के खड़ा होने से तोड़फोड़ नहीं होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App