लकड़ी के 68 स्लीपर चोरी

By: Sep 28th, 2019 12:15 am

ननखड़ी –ननखड़ी के झिंझणू गांव में चोर सरकारी लकड़ी पर ही हाथ साफ कर गए। रात के अंधेरे में यहां से एक या दो नहीं बल्कि 68 स्लीपर चोरी कर लिए गए और किसी को कानों कान इसकी भनक नहीं लगी। 25 सितंबर की रात को यह वारदात हुई है जिस पर वन विकास निगम की ओर से पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। सरकारी लकड़ी चोरी करने का क्षेत्र में यह बड़ा मामला सामने आया है जिसने लोगों के कान खड़े कर दिए हैं। पुलिस अभी तक लकड़ी चुराने वाले शातिरों के बारे में कुछ भी पता नहीं लगा पाई है।   पुलिस की तफतीश चल रही है कि एक ही रात में इतनी बड़ी संख्या में लकड़ी के स्लीपर कहां गायब हो गए। ननखड़ी तहसील की ग्राम पंचायत थैली चकटी के झिंझणू गांव के ऊपर सड़क पर वन निगम के लकड़ी स्लीपर के चट्ठे  लगे हुए थे। इसमें 25 सितंबर की रात को 68 स्लीपर चोरी हो गए। जैसे ही 26 सितंबर को चौकीदार मौके पर गया तो स्लीपर के चट्ठे से 68 स्लीपर चोरी हुए पाए गए। चौकीदार ने इसकी सूचना अपने विभाग के उच्च अधिकारियों को दी। जैसे ही इस बात की सूचना फोरेस्ट कारपोरेशन के उच्च अधिकारियों को मिली सहायक प्रबंधक फोरेस्ट कारपोरेशन ने 26 सितंबर शाम को पुलिस थाना ननखड़ी में अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी करने की एफआईआर दर्ज करवाई । पुलिस थाना ननखड़ी के एएसआई चेतराम ठाकुर 27 सितंबर को अपनी टीम को लेकर झिंझणू गांव में घटनास्थल पर पहुंचे जिन्होंने पूरा मौका देख। बताया जाता है कि पुलिस आसपास के क्षेत्र में जांच में जुट गई है वहीं यहां से गुजरने वाले ट्रकों को लेकर भी जानकारी ले रही है। वाहनों की चैकिंग आदि करने के साथ आसपास के क्षेत्र में दबिश देकर पुलिस इस बड़ी वारदाता से पर्दा हटाएगी। फिलहाल पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है लेकिन पुलिस को उम्मीद है कि जल्दी ही लकड़ी चोर सलाखों के पीछे होंगे। चेतराम ठाकुर ने कहा कि सरकारी लकड़ी को इस तरह से चुराने का बड़ा मामला है जिसकी गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस की विशेष टीम बनाकर काम पर लगा दिया गया है। चोरों की धरपकड़ जल्द कर दी जाएगी। इस मामले के सामने आने के बाद यहां क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों को किसी बड़े चोर गिरोह का हाथ इसके पीछे लग रहा है जिसके बाद लोग भी सतर्क हो गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App