लड़कों में जमटा जोन ऑलराउंड बेस्ट

By: Sep 16th, 2019 12:20 am

नाहन-प्राथमिक शिक्षा खंड नाहन की 25वीं खेलकूद प्रतियोगिता का राजकीय प्राथमिक विद्यालय बोहलियों में समापन हुआ।  इस खेलकूद प्रतियोगिता में चार जोन के 120 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लेकर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्राम पंचायत सतीवाला के प्रधान कमल शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि टूर्नामेंट में शिरकत की तथा मेधावी छात्र-छात्राओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया। जानकारी देते हुए पीटीएफ नाहन के प्रधान नरेंद्र मोहिल, महासचिव नीलम कुमारी इत्यादि ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता में चार जोन नाहन, जमटा, थाना कसोगा तथा बनकला के 120 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में ऑलराउंड बेस्ट का खिताब लड़कों में जमटा जोन तथा बालिकाओं में थाना कसोगा के नाम रहा। वहीं बेस्ट एथलीट जमटा जोन का अक्षोम रहा। वहीं गर्ल्स में थाना कसोगा जोन की टीना बेस्ट एथलीट रही। पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि कबड्डी ब्वॉयज में थाना कसोगा प्रथम तथा नाहन उप-विजेता, जबकि लड़कियों के इसी इवेंट में नाहन विजेता तथा बनकला उपविजेता रहा।  खो-खो में जमटा  विजेता, जबकि थाना कसोगा उपविजेता रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम की कड़ी में अंशिका का भाषण प्रथम, एकल गान में बनकला की रचना ने प्रथम तथा जमटा की इशिता ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड़ में ब्वॉयज में जमटा जोन के  अक्षोम तथा गर्ल्स में थाना कसोगा की कामना ने प्रथम स्थान  हासिल किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App