लब सब्जी मंडी ताले में कैद

By: Sep 12th, 2019 12:15 am

जवाली –उपमंडल जवाली में लाखों रुपए की लागत निर्मित सब्जी मंडी लब जवाली का आज तक जनता को कोई लाभ नहीं मिल पाया है। लाखों की लागत से निर्मित सब्जी मंडी अभी भी तालों में बंद है तथा उद्घाटन की राह ताक रही है। लाखों की लागत से निर्मित सब्जी मंडी सफेद हाथी बनी हुई है। सब्जी मंडी की चारदीवारी में दरारें आ गई हैं तथा उद्घाटन से पहले ही गिरने की कगार पर पहुंच गई हैं। अगर सब्जी मंडी को चालू ही नहीं करना था तो फिर इस पर लाखों रुपए खर्च करने का क्या औचित्य था। आखिरकार क्यों सरकारी पैसे को खर्च किया गया। जवाली के लब में सब्जी मंडी खोलने की घोषणा पूर्व मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने वर्ष 2004 में की थी तथा इसके लिए लब में जगह का चयन भी हुआ। सब्जी मंडी की चारदीवारी को लगाने के लिए बजट का भी प्रावधान हो गया तथा चारदीवारी भी लग गई। इसके अंदर दस दुकानों का निर्माण होना था, जो कि अब हो चुका है, परंतु अभी भी सब्जी मंडी का उद्घाटन नहीं हो रहा है। लोगों ने कहा कि जवाली की पंचायतें कृषक बहुल हैं तथा सब्जी मंडी खुलने की घोषणा होने से काफी खुश थे। जवाली के अंतर्गत आने वाली दो दर्जन पंचायतों को इसका समुचित लाभ मिलना था। लोगों को उम्मीद जगी कि सब्जी मंडी खुलने से अब उनको दूरदराज की मंडियों में सब्जी इत्यादि बेचने नहीं जाना पड़ेगा और उनकी आर्थिकी भी सुधर जाएगी। इसके अतिरिक्त हरी व ताजा सब्जी लोगों को खाने के लिए सस्ते दामों पर मिल जाएगी। करीब 15 साल बीत जाने के बाद भी लोगों की उम्मीद पूरी नहीं हो पाई है। आज भी जनता सब्जी मंडी खुलने की आस में बैठी है। जनता ने कहा कि पूर्व में कांग्रेस की सरकार व जवाली से कांग्रेस के विधायक रहे, परंतु किसी भी मंच पर सब्जी मंडी का जिक्र नहीं हुआ और अब भाजपा की सरकार है व जवाली से भाजपा के विधायक हैं, परंतु अभी तक भाजपा विधायक ने भी किसी मंच पर इस सब्जी मंडी का जिक्र नहीं किया है। व्यापार मंडल लब के प्रवक्ता अश्विनी शर्मा,  पार्षद रवि कुमार, पार्षद जगपाल जग्गू ने जनता कहा कि अतिशीघ्र लब की प्रस्तावित सब्जी मंडी का लोकार्पण किया जाए।

पूर्व मंत्री चंद्र के बोल

पूर्व मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि मैंने सब्जी मंडी खोलने की घोषणा की थी तथा पूर्व कांग्रेस सरकार में इसका कार्य चला रहा, जिस कारण इसका लोकार्पण नहीं हो पाया। इस सब्जी मंडी के लिए बजट का प्रावधान कांग्रेस ने ही करवाया था और कार्य भी कांग्रेस ने ही करवाया। अब भाजपा विधायक हैं, तो वे इस सब्जी मंडी के शेष कार्य को पूरा करवाकर लोकार्पण करवाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App