लिटरेचर फेस्टिवल इंकस्पायर का ऑडिशन 27 सितंबर से

By: Sep 22nd, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ – कसौली रिसोर्ट, पिकाडिली और इंनट्यूटिव मीडिया द्वारा आयोजित लिटरेचर फेस्टिवल इंकस्पायर 2018 की शानदार सफलता के बाद इसका साल 2019 का नया ऑडिशन 27 सितंबर से कसौली रिसोर्ट में आयोजित किया जा रहा है। इंकस्पायर 2019 को इस साल ‘लिटरेरी ईवनिंग इन द हिल्स’ का नाम दिया गया है और इसमें देश के जाने माने लेखक शामिल हो रहे हैं। 27 सितंबर को कसौली स्थित कसौली रिसोर्ट में आयोजित होने वाली तय, इंकस्पायर 2019 में लगभग 16 लेखकों/मॉडरेटर्स की मौजूदगी रहेगी, जो अपनी किताबों और एक नई लांच की जाने वाली किताब के बारे में साहित्यक चर्चा करेंगे। इस साहित्यक शाम का मुख्य आकर्षण मुंबई के लेखक-क्रिकेट ज्योतिषी ग्रीनस्टोन लोबो होंगे, जिन्होंने इस साल के क्रिकेट विश्व कप के दौरान भारत द्वारा खेले गए मैचों के परिणामों की सही भविष्यवाणी की थी। इंकस्पायर लिटरेचर फेस्टिवल-2019 की को-फाउंडर, सगुना जैन ने बताया कि कैसे इंकस्पायर अन्य साहित्य उत्सवों से अलग है। यह एक मायने में अनूठा है, क्योंकि यह नए लेखकों का समर्थन करता है और हम उन्हें एक मंच प्रदान करते हैं जहां वे अपनी किताबों को समझदार पाठकों के सामने प्रदर्शित कर सकते हैं।  वर्षों से इंकस्पायर को समर्थन देते हुए, पिकाडली हॉलिडे रिसोर्ट्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य नाथ शर्मा ने कहा कि हम एक बार फिर से इस फेस्टिवल को अपना समर्थन देते हुए अपार हर्ष महसूस कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App