लोक वाद्य वृंद में आनी कालेज ने मारी बाजी

By: Sep 21st, 2019 12:28 am

प्रदेश विश्वविद्यालय इंटर कालेज यूथ फेस्टिवल के राज्य स्तरीय युवा महोत्सव

आनी –धुन और लय की प्रस्तुति भावनात्मक और सही हो तो भावों को दूसरों तक पहुंचाने के लिए लफ्जों की जरूरत नहीं होती है, वे तो खुद-ब-खुद दूसरों तक पहुंच जाते हैं। उस पर एक मंच पर साज, धुन और लय तीनों के संगम व अलग-अलग पौराणिक वाद्य यंत्रों की धुनों से विभिन्न संस्कृतियों से रू-ब-रू होने का अवसर मिल जाए तो सोने पे सुहागा से कम नहीं। बस भाव प्रस्तुती का लहजा और मधुरता के रस में घुला सलीका हो तो सुनने वाला झूमने से नहीं रुक सकता है। ऐसा ही कुछ मनमोहक नजारा स्रातकोतर कालेज सीमा में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इंटर कालेज यूथ फेस्टिवल ग्रुप-दो के राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के दौरान देखने को मिला। रोहड़ू में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में प्रदेश के 46 महाविद्यालयों के लगभग 550 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस आयोजन में पारंपरिक एवं पुरातन संस्कृति को संजोए रखने के उद्देश्य से भारतीय शास्त्रीय संगीत, सितार वादन, लोक नृत्य, समूह गान, एकल गान,लोक वाद्य वृंद समेत विभिन्न तरह की पारंपरिक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।  जिसमें लोक वाद्य वृंद प्रतियोगिता में आनी कालेज ने राज्य स्तर पर पहला स्थान हासिल किया। यह महाविद्यालय आनी के लिए तीसरा मौका था जब राज्य स्तर पर राजकीय महाविद्यालय आनी ने प्रथम स्थान हासिल किया। महाविद्यालय में पहुंचने पर विजेता प्रतिभागियों का जमकर स्वागत किया गया। महाविद्यालय  प्रशासन, छात्र-छात्राओं ने फूल माला एवं ढोल-नगाड़ों की थापों पर उनका भव्य स्वागत किया। आनी महाविद्यालय से इस प्रतियोगिता में मोनिका, शबनम, निशा, प्रितिका, रुचि, अनिता, अजय, विनोद, योगिंद्र, राजू, रितिका, प्रभात, रजनीश ने भाग लिया। वहीं एकलगान प्रतियोगिता में उषा ने दूसरा स्थान हासिल किया। प्रतिभागियों ने इस सफलता का श्रेय संगीत विषय के सहायक प्रोफेसर (वादन) अशोक समेत रोहित र्(गायन) को दिया । प्राचार्य डा. रोशन लाल ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि देश भर में चले पाश्चात्य संस्कृति के बोल-बाले के बीच हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के तहत महाविद्यालयों में अध्ययनरत युवाओं ने अपनी पुरातन संस्कृति को सबसे ऊपर रखा है।  इसी का नतीजा है कि यहां आयोजित इस युवा महोत्सव में प्रदेश के सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपने हुनर को प्रदर्शित करके हिमाचल की लोक संस्कृति को एक नई पहचान दी है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय आनी ने इस प्रतियोगिता में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। उन्होंने वादन और गायन विषय के प्रोफेसर के प्रयासों की सहराहना की और भविष्य में और नए आयाम स्थापित करने की बात कही । ओएसए अध्यक्ष दिवान राजा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि राजकीय महाविद्यालय आनी लगातार शिक्षा, खेल, पर्यावरण संरक्षण और पुरातन संस्कृति को संजोए रखने में अपना बहुमूल्य योगदान देता आ रहा है। उन्होंने कहा कि लगातार तीसरी बार राज्य स्तर पर लोक वाद्य वृंद में अव्वल रहना सचमुच क्षेत्र को गौरवान्वित करता है। उन्होंने कहा कि ओएसए विजेता प्रतिभागियों को जल्द सम्मानित करेगा। वहीं, प्रो. एलडी ठाकुर, रोहित, रवि प्रकाश ने भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App