लो वोल्टेज बनी आफत

By: Sep 23rd, 2019 12:20 am

रिवालसर- कार्यालय विकास खंड बल्ह में बीडीसी चेयरमैन अंजना रावत की अध्यक्षता में आयोजित बीडीसी सदस्यों एवं सभी विभागों के अधिकारियों की त्रैमासिक बैठक में ऊपरी बल्ह क्षेत्र की ग्राम पंचायत दसेहड़ा में लो वोल्टेज की समस्या का समाधान न होने पर यह मुद्दा जोर शोर से उठाया गया। दसेहड़ा एवं हल्यातर पंचायत के बीडीसी सदस्य ताराचंद तुंगला ने इस बैठक में दसेहड़ा पंचायत के गांव दसेहड़ा व लोदर में बिजली की लो वोल्टेज की समस्या पर बैठक में उपस्थित विद्युत अधिकारियों एवं अन्य सदस्यों का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि सैकड़ों परिवारों को लो वोल्टेज की समस्या का सामना  करना पड़ रहा है, लेकिन बोर्ड इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है, जिसकी  वजह से स्कूली बच्चों के लिए स्कूल में लगे कम्प्यूटर व अन्य उपकरण भी ढंग से चल नहीं पाते हैं, रात को पढ़ने में भी खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, जिससे पढ़ने वाले बच्चों व गृहिणियों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की इस परेशानी को दूर करने के लिए बिजली बोर्ड को जल्द से जल्द दसेहड़ा में बिजली ट्रांसफर स्थापित करना चाहिए, ताकि लोगों की समस्या का हल हो सके। उन्होंने बताया कि इसके प्रस्ताव की एक कॉपी संबंधित बोर्ड को भी प्रेषित कर दी गई है। विद्युत उपमंडल रिवालसर के सहायक अभियंता बीआर शर्मा का कहना है मामला उनके ध्यान में लाया गया है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही लोगों को इस इस समस्या से निजात दिलाने को लेकर उचित कदम उठाये जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App