वसंत वैली स्कूल न्यू दिल्ली ने जीता फूटबाल टूर्नामेंट

By: Sep 1st, 2019 12:12 am

दि लॉरेंस स्कूल सनावर में 22वें भूपिंद्र सिंह फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर को दी मात

कसौली -दि लॉरेंस स्कूल सनावर में 22वीं भूपिंद्र सिंह फुटबाल टूर्नामेंट का समापन हो गया है। समापन समारोह के अवसर पर  स्कूल के मुख्य अध्यापक विनय पांडे ने सभी टीमों के खिलाडि़यों का अनुशासन व धैर्य बनाए रखने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने खिलाडि़यों को सर्टिफिकेट व विजेता व उपविजेता को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला वसंत वैली न्यू दिल्ली और पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर के बीच खेला गया, जिसमंे वसंत वैली ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पाइनग्रोव को 6-1 से पराजित कर भूपिंद्र सिंह फुटबाल ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। वसंत वैली के अनिरुद्ध को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ दि मैच के खिताब से नवाजा गया। मैच की शुरुआत से ही  वसंत वैली ने मजबूत पकड़ के साथ शुरुआत की व मैच के पहले हाफ में 3-0 से बढ़त बना ली थी। इसके बाद दूसरे हाफ में पाइनग्रोव ने 1 गोल दाग कर वापसी करने की कोशिश की पर वसंत वैली ने आक्रामक शैली अपनाते हुए एक के बाद एक गोल दाग कर स्कोर के अंतराल को 6-1 पंहुचा दिया  और भूपिंद्र सिंह फूटबाल ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। 22वीं भूपिंद्र सिंह फुटबाल टूर्नामेंट के समापन समारोह में शिरकत की। उन्होंने खिलाडि़यों को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मोस्ट प्रोमिसिंग प्लेयर ऑफ दि टूर्नामेंट का खिताब सनावर के वरदान को दिया गया। टूर्नामेंट में बेस्ट गोल कीपर का खिताब पाइनग्रोव के सहेज बरार को दिया गया। बेस्ट डिफेंडर का खिताब असाम वैली के धजन को दिया गया। बेस्ट मिड फील्ड का खिताब वसंत वैली के ईशान को दिया गया। टूर्नामेंट में वसंत वैली के रनशेर को उनके शानदार प्रदर्शन सर्वाधिक स्कोर व बेस्ट प्लेयर ऑफ दि टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App