वाटर स्कीइंग में थाईलैंड में दम दिखाएगा पांवटा साहिब का दिनेश

By: Sep 22nd, 2019 12:20 am

पांवटा साहिब -23 सितंबर से थाईलैंड में होने जा रही वाटर स्कीइंग एशियन चैंपियनशिप मंे हिमाचल के होनहार प्लेयर दिनेश कुमार भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। दिनेश कुमार प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के गुलाबगढ़ गांव के निवासी हैं। उनके चयन से परिजनों और खेल प्रेमियों में उत्साह है। वह प्रदेश के एकमात्र प्लेयर हैं जो इस चैंपियनशिप में इंडिया टीम का हिस्सा बने हैं। जानकारी के मुताबिक आईडब्लयूडब्ल्यूएफ यानि इंटरनेशनल वेकबोर्ड एंड वाटर स्कीइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने भारतीय टीम में हिमाचल के एक खिलाड़ी दिनेश कुमार का चयन एशिया चैंपियनशिप के लिए किया है। हालांकि इस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए खिलाड़ी अपने खर्चे पर जा रहे हैं। इसलिए दिनेश ने चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए लोगों से पैसे उधार लिए हैं। परिवार के पालन-पोषण के लिए पांवटा साहिब में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाने वाले दिनेश कुमार ने बताया कि उसने इस फील्ड में पिछले नौ-दस साल से खूब मेहनत की है। सटे उत्तराखंड के आसन बैराज झील सहित शंभूवाला में सदानंद चौहान द्वारा बनाई गई झील में खूब प्रैक्टिस की है। अब उसकी सिलेक्शन हुई है तो वह यह मौका नहीं छोड़ना चाहते थे इसलिए लोगों से उधार पैसे लेकर चैंपियनशिप में भाग लेने जा रहे हैं। उन्हें प्रदेश सरकार से उम्मीद है कि सरकार उसकी मदद जरूर करेगी, ताकि वह चैंपियनशिप के लिए लिया कर्ज उतार सके।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App