विज्ञान प्रश्नोत्तरी में भवनीश-सोनिया फर्स्ट

By: Sep 18th, 2019 12:30 am

धर्मपुर में चल रहे दो दिवसीय बाल विज्ञान मेले का समापन, छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर मनवाया प्रतिभा का लोहा

संतोषगढ़ –हरोली ब्लॉक के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धर्मपुर में चल रहे दो दिवसीय बाल विज्ञान मेले का समापन मंगलवार को हुआ। इसमें जिला शिक्षा उपनिदेशक निरीक्षण कमलेश कुमारी ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेजबान स्कूल के प्रधनाचार्य विक्रम बहादुर व जिला साइंस पर्यवेक्षक संदीप कटवाल ने संयुक्त रूप से की। मुख्यातिथि कमलेश कुमारी ने विद्यार्थियों को संबोंधित करते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है। यह कार्यक्रम एक ऐसा मंच है, जिससे ग्रामीण स्तर के बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा को निखारा जा सकता है। आज के इस युग मे आपको विज्ञान से संबंधित हर प्रकार के फायदे लेने चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से वैज्ञानिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी सांझा की ओर उनके मॉडलों की सराहना भी की। विज्ञान पर्यवेक्षक संदीप कटवाल व प्रेस सचिव विक्रम सैणी ने बताया कि बाल विज्ञान मेले में हरोली ब्लॉक के 48 स्कूलों के करीब 286 विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर अपना ज्ञान परखा। उन्होंने बताया कि इस विज्ञान मेले में से 41 विद्यार्थियों का चयन जिला स्तर के लिए किया गया है। गणित ओलंपियाड के कनिष्ठ वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भदसाली की जाह्नवी जसवाल ने पहला, पूबोवाल के अभिनव ने दूसरा व हरोली के मोहिंद्र सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कांगड़ के रोहित चौधरी ने पहला, सलोह स्कूल की तान्या ने दूसरा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धर्मपुर की अंजलि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कनिष्ठ वर्ग में राजकीय माध्यमिक पाठशाला नंगलखुर्द की ऋतु चौधरी ने पहला, कांगड़ स्कूल के अरमान धीमान ने दूसरा व राजकीय उच्च पाठशाला समनाल की साक्षी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कांगड़ की वर्षा ने पहला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सलोह की जाह्नवी ठाकुर ने दूसरा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढक्की की मृदुला ने तीसरा स्थान हासिल किया। सर्वे रिपोर्ट में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरोली की कनिका ने वरिष्ठतम वर्ग तथा विश्व भारती स्कूल सलोह के सोहम कौशल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धर्मपुर की तमन्ना, कांगड़ स्कूल की कोमल तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दुलेहड़ की अदिति शर्मा, विश्व भारती स्कूल सलोह के आदित्य ठाकुर तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कांगड़ के अमृत चौधरी ने कनिष्ठ वर्ग में जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का किया। विज्ञान प्रश्नोत्तरी के वरिष्ठतम वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ईसपुर के भवनीश ओर सोनिया भट्टी ने पहला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कांगड़ की भव्या ओर गीतिका ने दूसरा तथा पूबोवाल स्कूल की सिमरन जीत ओर जसविंद्र कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ ग्रामीण वर्ग में विश्व भारती पब्लिक स्कूल सलोह की सेजल ओर कनिका ने पहला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कांगड़ की पलवी ओर नामित कौशल ने दूसरा तथा ईसपुर स्कूल की शीतल जसवाल व धर्मप्रीत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कनिष्ठ ग्रामीण वर्ग में विश्व भारती स्कूल सलोह के उज्ज्वल व अक्षित ने पहला, राजकीय उच्च पाठशाला भदौड़ी की मनजीत कौर ओर सुहानी ने दूसरा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बढेड़ा की पायल ओर निकिता ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य निरीक्षण नरेश सैणी, कर्मवीर सिंह, सोमपाल धीमान, अजय शर्मा, कमल किशोर, स्नेहलता, संदीप कटवाल, अजयिंद्र, नीरज सौंध, अनूप कुमार, बरजिंद्र सिंह, वासुदेव, संजीव कुमार, अजय अहलूवालिया, एसएस परमार,  चंद्रकेश सहित अन्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App