विज्ञान प्रश्नोत्तरी में मिनर्वा का डंका

By: Sep 18th, 2019 12:30 am

घुमारवीं –घुमारवीं के शिव शक्ति कान्वेंट स्कूल कसारू में चल रहे 27वें उपमंडलस्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन के दूसरे दिन मंगलवार को नन्हे वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। विज्ञान प्रश्नोत्तरी के सीनियर अर्बन वर्ग में मिनर्वा स्कूल घुमारवीं के तेजस्वनी और अभय संख्यान ने पहला स्थान झटका। हिम सर्वोदय स्कूल की इशिता वर्मा व रिया ने दूसरा तथा हॉली हार्ट स्कूल के अक्षित और दिशा मनकोटिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जिला विज्ञान पर्यवेक्षक अमृत महाजन ने  बताया इसमें घुमारवीं उपमंडल के इस बाल विज्ञान सम्मेलन में 94 पाठशालाओं के 657 बच्चे विभिन्न गतिविधियों, क्विज, एक्टिविटी कार्नर, साइंस मॉडल, साइंटिफिक सर्वे प्रोजेक्ट रिपोर्ट, मैथेमैटिक ओलंपियाड  में  भाग ले  रहे हैं। इसमें स्कूलों से पहुंचे नन्हे वैज्ञानिक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App