विज्ञान सम्मेलन में गर्ल्ज स्कूल रोहड़ू के वैज्ञानिकों ने मनवाया लोहा

By: Sep 20th, 2019 12:20 am

सेवानिवृत्त उद्यान विकास अधिकारी ने नवाजे प्रतियोगिता में अव्वल रहे छात्र

रोहडू – राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोहडू में 27वीं बाल विज्ञान सम्मेलन संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में रोहडू, टिक्कर, जांगला व चिढ़गांव शिक्षा खंडों के 85 सरकारी व निजी विद्यालयों के करिब 580 बाल वैज्ञानिकों एवं 150 शिक्षकों ने भाग लिया। सम्मेलन का शुभारंभ कन्या स्कूल की छात्रा रही डा. चंद्रकांता ने किया जबकि समापन समारोह के दौरान सेवानिवृत्त उद्यान विकास अधिकारी डा. आगर दास मौजूद रहें। उन्होंने सम्मेलन के दौरान विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे बाल वैज्ञानिकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सम्मेलन के उपमंडलीय समन्वयक रमेश बाल्टू ने बताया कि इस दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान विज्ञान प्रश्नोत्तरी, विज्ञान, मॉडल, विज्ञान गतिविधियां, गणित ओलंपियाड एवं विज्ञान सर्वे रिपोर्ट प्रतियोगिता आयोजित की गई।  उन्होंने बताया कि इस समेलन को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष संघेल, जिला शिमला विज्ञान पर्यवेक्षक अशोक शर्मा व कन्या स्कूल के प्रवक्ता संजीव शर्मा, सतीश हंसरेटा, सुलक्षणा वर्मा, भूपेश शर्मा, प्रोमिला, संजीव सूद, मनोज, संजीव टेगटा, जगदीश व रामप्रकाश भारद्वाज ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन से चयनित बाल वैज्ञानिक 14 से 16 अक्तूबर को छोटा शिमला मे होने जा रहे जिला स्तरीय सम्मेलन में भाग लेंगे।

विभिन्न गतिविधियों में ये होनहार रहे अव्वल

अढाल स्कूल से कार्तिक, पंद्राणू से वंश राणा, बटारगलू से तनिष्क, अराधना स्कूल से यामिनी शर्मा व आशका ,गलोरी स्कूल से अंकिता सापटा, कन्या स्कूल रोहडू से रिधीमा व उर्वशी, डीएवी सरस्वती नगर से पृथ्वी ठाकुर व अरिंदम शर्मा, अढाल स्कूल से कनिका शर्मा व प्रजवल शर्मा,खरोट स्कूल से रिया व नीरज, गलोरी स्कूल से छवी सापटा व पीयूष जेरान, आराधना स्कूल से वोसिन माजटा व युवराज, छात्र स्कूल रोहडू से हर्षित व वंश भारती, कन्या स्कूल से नंदिनी व देवयानी, डीएवी सरस्वतीनगर से अवांतिका व ओजस नागटा, छात्र स्कूल रोहडू से रितिक चौहान व मानस, डीएवी सरस्वतीनगर से प्रजाकटा, झडग नकराडी से श्वेता, कलोटी स्कूल से सैना बानू, अराधना से अलिशा, कन्या स्कूल रोहडू से दामिनी, छात्र स्कूल रोहडू से अंशुल, डीएवी सरस्वती नगर से क्षितिज, अढाल स्कूल से पारस, खड़ापत्थर से सीमरन, अराधना स्कूल से तेजस बाल्टू, कन्या स्कूल रोहडू से अंजलि, छात्र स्कूल रोहडू से अंशुल, राजन दुकटा, डीएवी सरस्वती नगर से स्वप्रील, कन्या स्कूल रोहडू से खुश्बू, छात्र स्कूल रोहडू से क्षितिन, अराधना से आयुष्मान, कन्या स्कूल से सेजल, क्षितिज, पारस, सीमरन को सम्मानित किया गया। मेथेमेटिक्स ओलांपियाड में गलोरी से अराधिका, पब्बर वैली स्कूल छौहारा से कृष जोगटा, रोहडू स्कूल से स्वाति, वरिष्ठ वर्ग में डीएवी सरस्वतीनगर से आरुषी गांगटा, जीआईडीएस रोहडू से चिराग शर्मा, जीएमसीबीएसएस रोहडू से नीतीश, सीनियर सेकेंडरी में छात्रा स्कूल की साक्षी, शीतल बलसा, साहिल जीएमसीबी एसएस रोहडू शामिल रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App