विधानसभा में उठाए मुद्दे का मिला फल

By: Sep 28th, 2019 12:15 am

नयनादेवी –नयनादेवी में मंदिर द्वारा संचालित वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में रिक्त पद की स्वीकृति मिलने पर नयनादेवी के कांग्रेस के विधायक रामलाल ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को थैंक्स कहा है। नयनादेवी में विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि नयनादेवी में उन्होंने विधानसभा में यह प्रश्न उठाया था कि नयनादेवी के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में लगभग दो वर्षों से 11 रिक्त पद हैं तथा नयनादेवी के स्कूल में बच्चों की शिक्षा बाधित हो रही है, लेकिन पहले शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार का कोई भी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नयनादेवी में नहीं है तथा मात्र न्यास का है तो ऐसे में मुख्यमंत्री ने सदन में विश्वास दिलवाया था कि जल्दी ही नयनादेवी स्कूल में रिक्त पदों को भरा जाएगा तथा मुख्यमंत्री ने जल्दी ही इस कार्य को करवाया तथा अब सारी पोस्टें भरी जाएगी। ठाकुर ने कहा कि इससे पहले भी यह पद स्वीकृत थे तथा क्यों उन्हें भरा नहीं गया तथा किसके कहने पर नहीं भरे गए यह बात सोचने वाली है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता नहीं चाहते थे कि इन पदों को भरा जाए तथा वह चोर दरवाजे से भर्तियां करना चाहते थे, परंतु इन नेताओं को पता नहीं है कि अब वह जमाना नहीं है तथा जनता अब सीधे कोर्ट का दरवाजा खटखटाती है, ऐसे में नेता इस बात को भूल जाएं।  उन्होंने पूर्व विधायक रंधीर शर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि वह सभी विकास कार्यों में अडं़गा डाल रहे है तथा अगर वह कहते है ऐसा न करो तो भाजपा वाले कहते हैं कि चुनाव हार गए हैं इसलिए रामलाल को पीड़ा हो रहीं। रामलाल ठाकुर ने कहा कि चुनाव हारने की पीड़ा तो होती है आप भी तो चुनाव हारे हो मेरे से तो आपको भी पीड़ा होगी। अतः रणधीर शर्मा फ्ज्जोल में विकास कार्यों में अडं़गा न डालें। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष अमरजीत बग्गा तथा जिला कांग्रेस के महासचिव प्रदीप शर्मा, पूर्व उपप्रधान घवांडल पंचायत वीरी सिंह और आनंद किशोर आदि नेता भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App