विभाग से पहले खुद हाईटेक किया सिस्टम

By: Sep 10th, 2019 12:12 am

डीपीओ सुरेंद्र तेगटा की पहल बचा रही समय और कागज

मंडी –महिला एवं बाल विकास विभाग आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सुपरवाइजर को हाईटेक कर रहा है। कुछ जिलों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओंे को स्मार्ट टैब दिए गए हैं, जबिक कुछ जिलों में स्मार्ट टैब अभी दिए जा रहे हैं, लेकिन मंडी के जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र तेगटा ने खुद ही अपने सुपरवाइजरों को हाईटेक कर चुके हैं। खास बात यह है कि इनकी पहल से रिपोर्टिंग तो ऑनलाइन हुई है बल्कि इससे  समय की अच्छी खासी बचत होने के साथ कागज की भी थोड़ी बहुत बचत हो रही है। दरअसल जिला कार्यक्रम अधिकारी ने मंडी में ज्वाइनिंग के बाद अपने आप गूगल ड्राइवर पर एक एक्ससल शीट तैयार की। आप इसे एक तरह का ऑनलाइन सॉफ्टवेयर कह सकते हैं। इसके चलते जिला कार्यक्रम अधिकारी और सीडीपीओ के पास फोन पर ही सारी जानकारी हर समय उपलब्ध रहती है। मसलन किस महीने किस ब्लॉक से क्या रिपोर्ट आई अगर इसकी जानकारी चाहिए तो जिला कार्यक्रम अधिकारी फोन पर एक क्लिक में सारी जानकारी एक साथ हासिल कर लेते हैं। इस सॉफ्टवेयर को डिवेलप करने के साथ ही सुपरवाइजर और सीडीपीओ को इसका संचालन भी बताया गया। यही नहीं, अगर कोई रिपोर्ट तुरंत जिला कार्यक्रम अधिकारी को चाहिए तो वह भी तुरंत ऑनलाइन उनके पास पहुंच जाती है। जिला कार्यक्रम को किसी रिपोर्ट को ढूंढने के लिए फाइलें नहीं खंगालनी पड़ती। बस एक क्लिक पर ही सारी जानकारी उनके पास होती है। यहां बता दें कि विभाग की ओर से फिलहाल आंगनबाड़ी वर्कर्ज, सुपरवाइजर और सीडीपीओ को स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं। इसमें विभाग की ओर जारी योजनाओं और लाभार्थियों संबंधी डिटेल ऑनलाइन हो जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र तेगटा के नेतृत्व में ही पोषण अभियान में मंडी जिला ने प्रदेश भर में जलवा बिखेरा है।

चाइल्ड ग्रोथ की माथापच्ची खत्म

बाल विकास विभाग हर बच्चे के उम्र के हिसाब से उसके वजन की जानकारी रखता है। इन आंकड़ों से बच्चों के कुपोषित होने का पता चलता है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने इसके लिए भी एक एक्सल शीट तैयार कर दी है। इसमें बच्चे की उम्र और वजह डालते पता लग जता है कि बच्चे का वजह उम्र के हिसाब से कितना कम है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App