विशेषज्ञों की टीम ने जांचा डीएवी स्कूल अंबोटा

गगरेट –डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल अंबोटा का डीएवी कालेज प्रबंधन समिति द्वारा गठित टीम ने निरीक्षण किया। विषय विशेषज्ञों के साथ आई टीम ने कई पैमानों पर स्कूल की जांच की और स्कूल के विद्यार्थियों से सीधा संवाद स्थापित कर व्यवस्थाओं को जांचा। डीएवी सेनेटरी पब्लिक स्कूल ऊना के प्रधानाचार्य अतुल महाजन के नेतृत्व में आई टीम ने प्रार्थना सभा तथा कक्षाओं का सूक्ष्म निरीक्षण किया और शिक्षकों की कार्यप्रणाली  को भी बारीकी से परखा। जिला स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल करने वाली टीम व चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स मानित भी किया गया। छठीं कक्षा की दिव्यांशी को जीटीवी द्वारा आयोजित माइंड वार में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए स मानित किया गया। प्रधानाचार्य अतुल महाजन ने शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के निरीक्षणों से विचारों के आदान-प्रदान के साथ-साथ काफी कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने शिक्षकों को अध्यापन संबंधी बारीकियों से परिचित करवाया। प्रधानाचार्य नमित शर्मा के अनुसार वर्तमान युग विज्ञान व तकनीक का युग है। इस युग में बच्चे बच्चे शिक्षकों की अपेक्षा अधिक जागरूक हैं। इसलिए शिक्षकों को भी अपडेट रहना चाहिए। इस दौरान प्रवीण सहगल, दिशी वधावन, नरेंद्र कुमार, शिवलता टाकुर, रेणु परमार, नमिता शर्मा, रेणु ठाकुर, रंजना पठानिया व वंदना जोशी भी मौजूद थे।