विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में भारत शीर्ष पर

By: Sep 10th, 2019 6:16 pm
 

भारतीय क्रिकेट टीम अपने मौजूदा प्रदर्शन की बदौलत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की पदक तालिका में सर्वाधिक 120 अंक लेकर शीर्ष पर है।भारत ने अभी तक वेस्टइंडीज़ में अपने दोनों टेस्ट जीते हैं और उसके सर्वाधिक 120 अंक है। वह अभी तालिका में शीर्ष स्थान पर है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा पहली बार करायी जा रही टेस्ट चैंपियनशिप के तहत मौजूदा सीरीज़ इसी चैंपियनशिप का हिस्सा हैं। न्यूजीलैंड और श्रीलंका ने एक एक टेस्ट जीते हैं और दोनों 60-60 अंक लेकर दूसरे और तीसरे नंबर पर है।आस्ट्रेलिया ने अब तक टेस्ट चैंपियनशिप के तहत दो टेस्ट जीते हैं और एक ड्रॉ खेला है तथा 56 अंक लेकर वह चौथे नंबर पर जबकि इंग्लैंड पांचवें नंबर पर है। दोनों टीमों के एकसमान 32-32 अंक है।हाल ही में अफगानिस्तान की टीम ने एकमात्र टेस्ट मुकाबले में बंगलादेश को उसी के घरेलू मैदान चटगांव में पराजित किया है। हालांकि 224 रन की जीत के बावजूद राशिद खान की अगुवाई वाली अफगान टीम को इसका फायदा नहीं मिल सका है क्योंकि टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चरण में 31 मार्च 2018 तक की शीर्ष नौ टीमों को ही शामिल किया गया है जिससे अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे और आयरलैंड इससे बाहर हो गये हैं।वहीं अफगानिस्तान और बंगलादेश के बीच हुई सीरीज़ में एकमात्र टेस्ट ही खेला गया था जबकि नियमानुसार चैंपियनशिप में कम से कम दो टेस्ट होना अनिवार्य है। इस मैच में हारने के बावजूद बंगलादेश की टीम तालिका में सातवें नंबर पर है। छठे नंबर की वेस्टइंडीज़, सातवें नंबर की बंगलादेश, आठवें नंबर की पाकिस्तान और नौवें नंबर की दक्षिण अफ्रीका ने फिलहाल टेस्ट चैंपियनशिप में अंकों के लिहाज़ से अपना खाता नहीं खोला है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App