वीआईटी का वर्ल्ड रैकिंग पर फोकस

नई दिल्ली – भारत सरकार से मान्यता प्राप्त वीआईटी वेल्लोर एक प्रतिष्ठित संस्थान है। यह भारत में उच्च शिक्षा के चयनित संस्थानों को स्वायत्ता देने के लिए जीओआई से प्रेरित है, जो कि संस्थानों को स्वतंत्रतापूर्वक उत्कृष्ठ कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित करता है और वर्ल्ड रैकिंग में आगे बढ़ाता है। वीआईटी के चांसलर कहते हैं कि वीआईटी के पास अगले तीन साल में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैकिंग में शीर्ष 500 तक आगे बढ़ने की रणनीतियां हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि वर्ल्ड सब्जेक्ट रैकिंग में वीआईटी के पास पहले ही 3 विषय नामतः (1) कंप्यूटर साइंस एवं इन्फार्मेशन सिस्टम (2) इलेक्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग तथा (3) कैमिस्ट्री में 550 रैकिंग में स्थान प्राप्त किया है। डा. जी. विश्वानाथन के अनुसार आईओई दर्जा वीआईटी को बड़े पैमाने पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाज को लाभ पहुंचाने वाले नए अभिनव प्रोग्राम और योजनाओं को प्रस्तुत करने की स्वतंत्रता देता है। यह वीआईटी के लिए अधिक कुशलता पूर्वक तेजी से गुणवत्ता सोपान की ओर बढ़ने का पक्का रास्ता रहा है यह उच्चतम अनुसंधान करने, उद्योगों की सहायता करने और जीओआई स्वप्न परियोजना ‘मेक इन इंडिया’ के अनुरूप नए उत्पाद को विकसित करने के लिए विदेश में कुलीन संस्थाओं के सहयोग में सहायता करता है।