वीआईटी के 2000  छात्रों को ड्रीम जॉब

By: Sep 15th, 2019 12:05 am

चेन्नई- वल्लोर इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (वीआईटी) में प्लेसमेंट का सीजन बहुत सकारात्मक रहा है, क्योंकि 719 कंपनियों ने पिछले वर्ष 4397 ऑफर करके प्लेसमेंट के लिए विजिट किया है। माइक्रोसॉफ्ट ने 2019 के ग्रैजुएटिड बैच से वार्षिक अनुसार सीटीसी 39.5 लाख की पेशकश करते हुए 14 छात्र भर्ती किए। इस वर्ष आज तक 245 कंपनियों ने विजिट किया और 2026 छात्र ड्रीम और सुपर ड्रीम कंपनियों द्वारा भर्ती किए गए। प्लेसमेंट अनुसूची को अक्तूबर, 2019 के अंत तक भरा जाता है। 2020 में ग्रेजुएशन करने वाले बैच के लिए वीआईटी में कैंप भर्ती पीजी इंटर्नशिप प्लेसमेंट के साथ पहली मई, 2019 को शुरू हुई। 150 कंपनियों ने इंटर्नशिप भर्ती का संचालन किया है और एमटैक और एमसीए कोर्सों से 788 छात्रों को भर्ती किया है। प्रमुख इंटर्नशिप भर्तीकर्ताओं में ऐमजॉन, नेट ऐप, इंटेल वीएम वेयर, ओरेक्ल, फिलिप्स, कमिंस, रिलायंस इत्यादि शामिल है। चयनित छात्रों की अगस्त से अपनी दस महीनों की इंटर्नशिप शुरू कर दी है। उन्हें 10000 से 50000 रुपए तक मासिक वजीफा के भुगतान किया जाता है। इस इंटर्नशिप अवधि के बाद अधिकतर छात्र को पांच लाख रुपए प्रतिवर्ष के शुरुआती वेतन और उपरोक्त के साथ पूर्णकालिक कर्मचारियों रूप नियुक्त किया जाएगा। वर्तमान बैच (2020 में ग्रेजुएशन करने वाला बैच) की प्लेसमेंट प्रक्रिया जुलाई, 2019 के तीसरे सप्ताह में शुरू की गई। सुपर ड्रीम कंपनियां (सीटीसी दस लाख से अधिक) कैंपस भर्ती के एक फेज के लिए आमंत्रित करती है। सुपर ड्रीम कंपनियों का एक स्लॉट चार कंपनियों के बीच बांटा गया, जो वार्षिक 25 लाख से अधिक ऑफर करती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App