व्यंग्य की महापंचायत में हिमाचल की धूम

By: Sep 12th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ में कार्यक्रम, पांच राज्यों के व्यंग्यकारों ने रखे विचार

 ऊना -चंडीगढ़ में आयोजित व्यंग्य की महापंचायत में हिमाचल प्रदेश के व्यंग्यकारों की धूम रही और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से  व्यंग्यकार इस आयोजन में पहुंचे। पहली बार आयोजित व्यंग्य के इस बड़े कार्यक्रम में पांच राज्यों पंजाब, हिमाचल, हरियाणा,  उत्तर प्रदेश  व दिल्ली के अलावा के चंडीगढ़ के व्यंग्यकारों का जमावड़ा लगा। इसमें  विसंगतियों पर तीखे तंज भी कसे गए और व्यंग्य लेखन पर गंभीर चर्चा भी हुई। इस कार्यक्त्रम का आयोजन माध्यम साहित्यिक संस्थान के तत्त्वावधान में  व्यंग्यकार गुरमीत बेदी के संयोजन में किया गया। देश के वरिष्ठतम व्यंग्यकार व आलोचक सुभाष चंद्र ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि प्रमुख व्यंग्यकार व अट्हास पत्रिका के प्रमुख संपादक अनूप श्रीवास्तव व साहित्यकार राम किशोर उपाध्याय कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कपूर ने की और संचालन गुरमीत बेदी ने किया। सुभाष चंद्र ने कहा कि व्यंग्यकार के पास भाषा, शिल्प और विसंगतियों को पकड़ने की क्षमता होना जरूरी है। जो हमारे आसपास घट रहा है, उस पर पैनी नजर रखने की आवश्यकता है।  सुभाष चंद्र ने कहा कि व्यंग्य के नाम पर आज सपाटबयानी चरम पर है। रचना में व्यंग्य लाना है तो शैलीय उपकरणों को समृद्ध करना होगा। इस अवसर पर हिमाचल से  राजेंद्र राजन, अशोक गौतम, अजय पाराशर, मृदुला श्रीवास्तव, प्रभात कुमार, कुलदीप शर्मा, मेला राम शर्मा, राजीव  त्रिगर्ती, वीरेंद्र शर्मा, पवन चौहान, अजय श्रीवास्तव व रतन चंद निर्झर सहित पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के कई व्यंग्यकारों ने पंजाबी व हिंदी में व्यंग्य रचनाएं भी प्रस्तुत कीं। इस अवसर पर पांच राज्यों के व्यंग्यकारों की रचनाओं पर केंद्रित व्यंग्य पत्रिका अट्टहास के विशेषांक का विमोचन भी किया गया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App