शड़ी मतियाना में ठोडा मेले की धूम

By: Sep 16th, 2019 12:20 am

खुंदो ने एक दूसरे पर जमकर बरसाए तीर, पूर्व विधायक राकेश वर्मा बतौर मुख्यातिथि रहे मौजूद

मतियाना –जिला शिमला की प्रसिद्व देवठी शडी मतियाना के ऐतिहासिक ठोडा जुबडी शुंगला में तीन दिवसीय ठोडा मेला रविवार को विधिवत संपन्न हुआ। समापन समारोह में ठियोग के पूर्व विधायक राकेश वर्मा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। मेले मे पहुंचने पर ठोडा मेला कमेटी मतियाना मुख्यातिथि का ढोल नगाड़ो व फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया और टोपी, शॉल व बैज लगाकर सम्मानित किया गया। जनता को संबोधित करते हुए राकेश वर्मा ने कहा कि मेले हमारी प्राचीन संस्कृति के धरोहर है जिसको आने वाली पीढि़यों के लिए सहेज कर रखना अति आवश्यक है। उन्होने प्राचीन संस्कृति को जारी रखने के लिये दोनो खुदो के खिलाडि़यों की सराहना की तथा हर वर्ष शडी मतियाना की ठोडा जुबडी में सफल आयोजन के लिये ठोडा कमेटी मतियाना को बधाई दी। तीन दिवसीय ठोडा मेले में तहसील ठियोग के प्रसिद्व ठोडा दल गवाही तथा ठोडा दल नाहौल के ठोडा खूंदो के खिलाडि़यों ने अपने अपने तीर कमान का जौहर दिखा कर सभ्य व शांतिपूर्वक ठोडे के खेल का प्रदर्शन कर उपस्थित लोगो को महाभारत के ऐतिहासिक युद्व की यादे ताजा करा दी। इस अवसर पर चुडेश्वर लोक नर्तक दल एवं आसरा क्लब हाबण पझौता सिरमौर के कलाकारो ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर लोगो को झूमने पर विवश कर दिया। क्लब के मुख्य सलाहकार विद्यानंद सरैइक ने बताया कि क्लब द्वारा भारत के सभी राज्यो सहित टर्की, वुलगारिया, मेसोडोनिया, ग्रीस आदि अन्य देशों में भी पहाड़ी कार्यक्रमों को पेश किया गया है। क्लब का उददेश्य प्राचीन पहाड़ी संस्कृति को विश्व के कोने-कोने तक पहुंचाना है। ठोडा एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के उपाध्यक्ष तथा ठोडा कमेटी मतियाना के प्रधान अमी चंद चंदेल तथा ग्राम पंचायत शडी प्रधान शीला चंदेल ने मुख्यातिथि तथा अन्य गणमान्य व जनता का मेले में शरीक होने के लिए आभार जताया। प्रधान ग्राम पंचायत कलिंडा विक्रांत घोंकरोक्टा, उपप्रधान शडी राकेश चंदेल, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष विनोद हेटा मंदिर कमेटी प्रधान हीरा सिंह, भंडारी मस्तराम, ठोडा दल मतियाना के उपाध्यक्ष कंवर सिंह चंदेल, सूरत राम, सहित अन्य लोग शामिल रहे।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App