शह-मात के खेल में 90 खिलाडि़यों ने चली चाल

By: Sep 11th, 2019 12:20 am

मंडी –महावीर पब्लिक स्कूल सुंदरनगर में जिला स्तरीय शतरंज ट्रायल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में मंडी जिला के विभिन्न स्कूलों के 90 शतरंज खिलाडि़यों ने शह और मात में दिमाग लड़ाया। प्रतियोगिता का शुभारंभ शिक्षा उपनिदेशक (उच्च शिक्षा) मंडी अशोक कुमार शर्मा ने किया। प्रतियोगिता का समापन प्रधानाचार्या अनुराधा जैन ने किया व राज्य स्तर पर भाग लेने वाले बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया। प्रवक्ता हंसराज ठाकुर चीफ आर्बिटर (छात्रा) ने बताया कि जिला मंडी के विभिन्न विद्यालयों से 52 छात्र व 38 छात्रा खिलाडि़यों ने भाग लिया, जिसमें छात्र वर्ग से सक्षम भारद्वाज, जतिन शर्मा,  दुर्लभ कुमार, आदित्य यादव एमनीश व छात्रा वर्ग से गुंजन, श्रेया, पल्लवी, कोमल व ललिता राज्य स्तर पर जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर एडीपीईओ पवन शर्मा, मनभावन विज, मान सिंह, राजकुमार शर्मा चीफ  आर्बिटर (छात्र), सरला ठाकुर, नैना देवी, प्रवीण कुमार, अरविंद, राज कुमार, हेम सिंह सेन, खेम राज व रोशन लाल बतौर आर्बिटर उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App