शाहपुरकंडी में दुकानदारों को प्लास्टिक मुक्त भारत का ज्ञान

By: Sep 18th, 2019 12:02 am

शाहपुर कंडी – प्लास्टिक मुक्त भारत की मुहिम के तहत बांध प्रशासन के मुख्य अभियंता एसके सलूजा के दिशा निर्देशों के चलते मंगलवार को टाउनशिप मंडल की ओर से अधिशासी अभियंता वीसी ठाकुर एवं एसडीओ गुरपाल सिंह एवं बलदेव सिंह भाजपा के नेतृत्व में इलाके के दुकानदारों को प्लास्टिक मुक्त भारत के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि हमें प्लास्टिक के लिफाफे के स्थान पर कपड़े के थैले प्रयोग में लाकर अपने इलाके प्रदेश एवं देश को प्लास्टिक मुक्त बनाना होगा, जिसमें हम सबको इस मुहिम को आगे बढ़ाना होगा। इस मौके पर सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के पंडित अनंतराम शर्मा ने कहा कि वह भी अपनी संस्था के माध्यम से लोगों को घर जाकर इस मुहिम के साथ जोड़ने का प्रयास करेंगे। उधर, व्यापार मंडल के पवन कुमार ने भी इस मुहिम में पूरा साथ देने का भरोसा दिलाया। युवा विकास मंच के दिनेश शर्मा ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि इस मुहिम को शाहपुर कंडी से बाहर गांव तक ले जाया जाए। इसमें हमारा प्रशासन के साथ पूरा सहयोग रहेगा। भारतीय मजदूर संघ सहित अन्य संगठनों ने भी इस मुहिम में पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर सरदार गुरपाल सिंह ने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य इलाके को साफ सुथरा रखते हुए यहां रह रहे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जागरूक करना है। इस मौके पर विपिन शर्मा, रामपाल, छोटू सैनी, विजय, राजेश जैन, अनंतराम, बलदेव,  एमएस धीमान, मनीष महाजन, गोपाल दास आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App