शाहपुर में 35 वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान

रोटरी क्लब शाहपुर के वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह में शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने किए सम्मानित

शाहपुर, रैत -रोटरी क्लब शाहपुर द्वारा शनिवार को शाहपुर के अभिनंदन पैलेस में वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र के लगभग 35 वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब शाहपुर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि हाजिरी लगाई। समारोह स्थल पर पहुंचने पर मंत्री सरवीण चौधरी का रोटरी क्लब शाहपुर की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। मंत्री ने सभा स्थल पर पहुंचने के बाद वहां मौजूद वरिष्ठ नागरिकों का अभिवादन किया व उनके यहां पधारने पर उनका धन्यवाद किया। रोटरी क्लब की ओर से मंत्री को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद वंदेमातरम से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। न्यू ईरा स्कूल छतड़ी के बच्चों ने सरस्वती वंदना गाकर सबकी वाहवाही लूटी। अभिषेक स्कूल रैत के बच्चों द्वारा गाए गए देशभक्ति गीत को भी खूब सराहा गया। वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह में मंत्री द्वारा क्षेत्र की बसनूर पंचायत के सबसे बुजुर्ग लोंगु राम उम्र 107 साल व मंुदला लदवाड़ा पंचायत के जटू राम उम्र 104 साल को सम्मानित किया गया। इसके अलावा क्षेत्र के 90 साल से अधिक उम्र के लगभग 25 बुजुर्गों को क्लब की ओर से सम्मानित किया गया। मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि हमारे माता-पिता हमें असीमित प्रेम करते हैं, वे हमेशा ही अपने बच्चों का भला ही चाहते हैं। मंत्री ने कहा कि माता-पिता ने अपने बच्चों के लिए अपनी पूरी जिंदगी दांव पर लगाई होती है, इसलिए हमें अपने बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए। सरवीण चौधरी ने कहा कि हमें अपने बच्चों को भी यहीं संस्कार देने चाहिएं कि हम अपने बड़े बुजुर्गों का मान-सम्मान करें, ताकि हम अपने फर्ज को कुछ हद तक पूरा कर सके। वहीं, मंत्री सरवीण चौधरी ने बजुर्गों के सम्मान में 26 वरिष्ठ नागरिकों को पांच-पांच हजार रुपए देने की घोषणा की। इस मौके पर रोटरी क्लब शाहपुर के अध्यक्ष राकेश कटोच, अश्विनी धीमान, सीएल डोगरा, देशराज चौधरी, क्लब के सभी सदस्य, एसडीएम जगन ठाकुर, बीडीओ सोमिल गौतम, थाना प्रभारी शाहपुर हेमराज शर्मा व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।