शाह से मिलीं ममता एनआरसी पर की बात

By: Sep 20th, 2019 12:05 am

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के एक दिन बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने गुरुवार को यहां गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और असम में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के मुद्दे पर चर्चा की। श्री शाह से मिलने के लिए दिन में एक बजे के करीब नार्थ ब्लॉक पहुंचीं सुश्री बनर्जी ने आधे घंटे की मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि केंद्र और राज्यों का मिलकर काम करना एक संवैधानिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान उन्होंने असम में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर का मुद्दा उठाया और इस बारे में उन्हें एक ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि असम में जिन 19 लाख लोगों का नाम रजिस्टर में शामिल नहीं किया गया है, उनमें हिंदी भाषी, बंगला भाषी और गुरखा शामिल हैं। कई वास्तविक मतदाताओं के नाम भी इस रजिस्टर में नहीं हैं। उनके जीवन में इससे अनिश्चितता आ गई है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी विरोध जताया है। सुश्री बनर्जी ने कहा कि गृह मंत्री ने पश्चिम बंगाल में नागरिक रजिस्टर के बारे में कुछ नहीं कहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App