शिकायत के बाद पानी ओवरफ्लो

By: Sep 9th, 2019 12:20 am

समैला के रविंद्र ने आईपीएच विभाग की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

पटड़ीघाट -जनमंच के दौरान लोगों ने पीने के पानी, बिजली, सड़क, बसों की कमी, फसलों को जंगली जानवरों से नुकसान और राजस्व इत्यादि से जुड़ी समस्याएं उठाईं। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अधिकारियों को सभी मामलों में समयबद्ध उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनमंच में उस समय खूब ठहाके लगे, जब पेयजल की किल्लत की शिकायतों के बीच एक शिकायतकर्ता ने पानी की ओवर सप्लाई के लिए आईपीएच की शिकायत की। समैला गांव के रविंद्र ने बताया कि उसने प्री जनमंच में विभाग से घर में पानी की किल्लत की शिकायत की थी। वह समस्या तो निपट गई, पर अब 24 घंटे सप्लाई से इतना पानी आ रहा है कि घर में मुश्किल खड़ी हो गई है। मंत्री ने आईपीएच विभाग के अधिकारियों को पेयजल आपूर्ति के उपयुक्त बंदोबस्त के निर्देश दिए। कोट गांव के निवासियों ने फसलों को जंगली जानवरों से नुकसान की समस्या रखी। इस पर मंत्री ने लोगों से मुख्ययमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत जमीन की सामूहिक सोलर फेंसिंग करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि सरकार योजना के तहत सामूहिक फेंसिंग लगवाने पर 85 प्रतिशत और व्यक्तिगत जमीन पर सोलर फेंसिंग पर 80 प्रतिशत सबसिडी दे रही है।  उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को कोट गांव के किसानों से मिलकर सोलर फेंसिंग से समस्या के निदान के निर्देश दिए। समैला गांव के जोगिंदर सिंह और दीपक ने पीएचसी समैला में स्टाफ  की कमी की समस्या उठाई। इस पर मंत्री ने कहा कि प्रदेश में पैरा मेडिकल स्टाफ की भर्ती की जा रही है। इससे जल्द ही समस्या दूर होगी। डॉक्टरों की कमी को दूर करने का भी प्रयास किया जा रहा है। खुड़ला पंचायत के वार्ड पंच जगत पाल ने भ्रष्टाचार को लेकर पंचायत प्रधान पर आरोप लगाए। इस पर मंत्री ने एडीसी मंडी को मामले की जांच कर एक महीने में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए। वहीं समैला के भागसिंह ने पंचायत में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए,  जिस पर बीडीओ ने अवगत करवाया कि मामले की जांच की चल रही है। मंत्री ने जल्द रिपोर्ट सौंपने के निर्देश देते हुए डीसी से मामले में उपयुक्त कार्रवाई करने को कहा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App