शिक्षक युद्धवीर टंडन को मिला सम्मान

By: Sep 17th, 2019 12:20 am

चंबा -शिक्षा खंड सुंडला की राजकीय प्राथमिक पाठशाला अनोगा में कार्यरत कनिष्ठ आधारभूत शिक्षक युद्धवीर टंडन को शिमला के पीटरहॉफ में महामहिम राज्यपाल से इस बार का राज्य स्तरीय पुरस्कार मिलने पर शिक्षा खंड सुंडला की 24वीं खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में खंड सुंडला के सभी प्राथमिक अध्यापकों द्वारा स्मृति चिन्ह व शाल एवं टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्यातिथि के तौर पर जिला मार्केटिंग कमेटी के अध्यक्ष डीएस ठाकुर मौजूद रहे। खंड शिक्षा कार्यालय सुंडला के अधीक्षक ग्रेड दो एन डी. शर्मा ने शिक्षक के सम्मान पर उन्हें बधाई देते हुए इसे शिक्षा खड सुंडला के लिए एक उपलब्धि करार दिया। राज्य प्रतिनिधि परम देव ठाकुर ने कहा कि ऐसे नवाचारी शिक्षक का हमारे केंद्र में होना हमारे केंद्र के लिए गर्व की बात है। गौरतलब है कि प्रदेश में सबसे कम आयु में राज्य स्तरीय पुरस्कार हासिल करने वाले 26 वर्षीय युवा नवाचारी शिक्षक युद्धवीर टंडन इससे पूर्व भी कई मंचों से सम्मानित किए जा चुके हैं। राष्ट्रीय स्तर से लेकर राज्य स्तर तक कई पुरस्कार हासिल कर चुके अनोगा स्कुल के शिक्षक युद्धवीर टंडन ने खंड सुंडला के सभी शिक्षकों का इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बिना साथी शिक्षकों के सहयोग व प्रोत्साहन के इस तरह का प्रदर्शन सरल नहीं हो पता। इस दौरान पीटीएफ सुंडला के प्रधान राज सिंह ठाकुर, महासचिव मोहिंद्र ठाकुर, कोषाध्यक्ष निर्मला देवी, केंद्रीय मुख्य शिक्षक भलेई राज कुमार, केंद्रीय मुख्य शिक्षक सलवां मान सिंह सहित 90 पाठशालाओं के 222 छात्र छात्राएं व खंड सुंडला के प्राथमिक अध्यापक मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App