शिक्षाविद आरसी लखनपाल को शिक्षा रत्न पुरस्कार

By: Sep 19th, 2019 12:20 am

‘दिव्य हिमाचल’ के कॉफी टेबल बुक की लांचिंग पर मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

हमीरपुर -प्रदेश के नंबर वन मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ ने पहली बार ‘कॉफी टेबल बुक’ के जरिए मेहनत-मशक्कत के पन्नों की कहानी में हिमाचल के रतनों और प्रदेश की माटी के हीरों को सबके सामने पेश करने का प्रयास किया, जिसमें 15 ऐसे हीरों की तलाश और पहचान की गई जिन्होंने किसी न किसी रूप में प्रदेश के लिए काम किया। इनमें समाजसेवियों से लेकर शिक्षाविद, व्यवसायी और स्वास्थ्य जगत में लीक से हटकर सेवाएं दे रही हस्तियां शामिल रहीं।  शिमला स्थित पीटरहाफ में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस मौके पर इन शख्सियतों को सम्मानित किया। ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा तलाशे गए इन 15 हीरों में से एक हीरे हमीरपुर जिला से भी हैं, जिनकी उपलब्धियों की गाथा को कॉफी टेबल बुक में कैद किया गया।  इनमें शिक्षाविद और हिम अकादमी के मैनेजिंग डायरेक्टर आरसी लखनपाल  शामिल रहे। शिक्षाविद आरसी लखनपाल का जन्म 11 सितंबर, 1941 को हमीरपुर के बंबलू गांव में हुआ। 78 वर्षीय आरसी लखनपाल वर्तमान में हिम अकादमी के मैनेजिंग डायरेक्टर के अलावा मैनेजिंग डायरेक्टर प्रयास एजुकेशन, डायरेक्टर ओमेगा प्रकाशन प्राइवेट लिमिटेड और अध्यक्ष हिम अकादमी एजुकेशन सोसायटी भी हैं।  शिक्षाविद लखनपाल बुक्स ऑथर भी हैं। उनकी लिखी पुस्तकें आज स्कूलों में पढ़ाई जाती है। हमीरपुर को एजुकेशन हब के रूप में पहचान दिलाने में आरसी लखनपाल का बहुमूल्य योगदान रहा है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App