शिक्षा के मंदिर में छलक रहे जाम

By: Sep 22nd, 2019 12:20 am

शाम होते ही सज रहीं महफिलें, शिकायत मिलने के बाद एसडीएम ने स्कूल प्रशासन से मांगा जवाब

सुजानपुर –शिक्षा के मंदिर और पंचायत घर प्रांगण में जाम छलक रहे हैं। यह बात सुनकर सबको हैरानी होगी, लेकिन यह सच्चाई है। मामला सुजानपुर उपमंडल के एक प्राइमरी स्कूल का है। यहां पर रोजाना महफिल सजाने के साथ-साथ जाम छलकाने का दौर जारी रहता है। स्कूल प्रशासन एवं स्कूल प्रबंधन कमेटी द्वारा पंचायत प्रधान को शिकायत देने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई ऐसे लोगों पर नहीं हुई है। शरारती तत्त्व अंधेरा होने के बाद महफिलें सजाने शुरू कर देते हैं। कई बार उन्हें वहां से हटाया भी जा चुका है, लेकिन उसके बावजूद समस्या वैसे की वैसे ही है। इसके चलते अब यह मामला सुजानपुर उपमंडल अधिकारी के समक्ष पहुंच गया है। अधिकारी ने शिकायत मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए स्कूल प्रशासन एवं प्रबंधक कमेटी से इस पर जवाब देने को कहा है। बताते चलें कि उपमंडल सुजानपुर के एक प्राइमरी स्कूल और पंचायत घर के कमरों के बाहर शराब की खाली बोतल एवं अन्य सामग्री बिखरी हुई मिली है। प्रथम दृष्टि में ऐसा सामने आया है कि स्कूल प्रांगण में बैठकर शरारती तत्त्वों ने महफिल सजाई थी और अकसर ऐसा यहां पर होता रहता है और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं। संबंधित शिकायत पत्र पंचायत प्रधान को दिया था, लेकिन उसके बाद भी समस्या का हल नहीं हुआ। वर्तमान में आए दिन ऐसा कार्य यहां पर होता रहता है। बताते चलें कि प्राइमरी स्कूल और पंचायत घर एक ही प्रांगण में है। केवल मात्र चार दिवारी होने के कारण अलग-अलग भागों में विभाजित है, लेकिन इस चारदीवारी को हर कोई आसानी से फांद सकता है। बहरहाल मामले की शिकायत उपमंडल अधिकारी के पास पहुंच गई है। अधिकारी शिल्पी बेकट्टा ने कार्रवाई करते हुए छानबीन के आदेश दिए हैं। उधर, पंचायत प्रधान ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद सुजानपुर पुलिस को इस समस्या बारे अवगत करवा दिया गया था। उसके बावजूद लगातार दोनों परिसरों में औचक निरीक्षण किया जाता रहा है। समस्या फिर से उत्पन्न हुई है, इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App