शिक्षा विभाग नहीं अपना रहा साथी ऐप

By: Sep 20th, 2019 12:01 am

शिक्षा प्रधान सचिव ने लगाई फटकार, सभी को ऐप यूज करने के दिए निर्देश

शिमला – प्रदेश भर में सरकार शिक्षा पर नजर रखने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा बनाई गई खुद की ऐप का ही इस्तेमाल विभाग नहीं कर पा रहा है। शिक्षा प्रधान सचिव ने इस लापरवाही के लिए शिक्षा विभाग को फटकार भी लगाई है। हैरानी है कि दो माह पहले मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षा विभाग ने ही इस ऐप को लॉन्च करवाया था, वहीं अब खुद ही इसका इस्तेमाल न करने पर शिक्षा विभाग सवालिया घेरों में आ गया है। दरअसल गुरुवार को सचिवालय में सभी निदेशकों के साथ प्रधान सचिव की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में हाली में शिक्षा व्यवस्था पर नजर रखने के लिए लॉन्च की गई तीनों ऐप की प्रोग्रेस रिपोर्ट शिक्षा अधिकारियों से ली गई। बता दें कि जिलों में शिक्षा विभाग के जांच अधिकारियों ने इस ऐप को डाउनलोड ही नहीं किया है। हालांकि कई बीईईओं ने इस ऐप का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। प्रधान सचिव केके पंत ने शिक्षा विभाग को हिदायत दी है कि एक माह बाद इसकी रिपोर्ट तैयार की जाए कि शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर बनाई गई इस ऐप का इस्तेमाल कितनी बार हो पाया है। उल्लेखनीय है कि शिक्षा साथी ऐप एसएसए ने खुद स्कूलों में शिक्षा पर नजर रखने के लिए बनाई है। इस ऐप के माध्यम से शिक्षा विभाग के इन्सपेक्शन टीम ने विभाग को स्कूलों पर अपडेट भेजनी थी। इस ऐप में अभी तक शिक्षा विभाग के तीन हजार अधिकारियों को जोड़ा गया है। ये अधिकारी राज्य के पंद्रह हजार स्कूलों में निरीक्षण पर जा रहे हैं या नहीं इस पर रखी जाएगी। इसके अलावा ऐप के माध्यम से यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि हर वर्ष राज्य के प्रत्येक विद्यालय का न्यूनतम दो बार दौरा हुआ है या नहीं। शिक्षा साथी ऐप ऑफ लाइन मोड़ में भी काम करती है, ताकि दूरदराज के क्षेत्रों को भी कवर किया जा सके । बताया जा रहा है कि टीचर ऐप के माध्यम से शिक्षकों की रिफ्रेशर ट्रेनिंग शुरू की गई है।  इसके तहत हर महीने शिक्षकों के साथ कुछ कोर्सेस साझा किए जाते हैं।

एक साल में ऐप से जुड़े 40 हजार टीचर

बता दें कि एक साल में लगभग 40 हजार शिक्षकों को इस ऐप में जोड़ा गया है। इस ऐप की खासियत यह है कि शिक्षा विभाग के अधिकारी इस ऐप के माध्यम से शिक्षकों तक विभिन्न तरह की वीडियो भेजते हैं। उसके बाद उस वीडियो से जुड़े कई सवाल शिक्षकों से किए जाते हैं। यानी हर माह की दस तारीख को शिक्षकों के साथ कुछ कोर्सिस साझा किए जाते हैं, जिसको उन्हें उस महीने में पूरा करना होता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App