शिमला के अथर्व…मंडी की सिमरन चैंपियन

रेनबो साई एक्सटेंशन सेंटर नगरोटा में राज्य स्तरीय टेबल टेनिस में खिलाडि़यों ने दिखाया दम

नगरोटा बगवां -रेनबो साई एक्सटेंशन सेंटर नगरोटा बगवां में तीसरी राज्य स्तरीय टेबल टेनिस रैंकिंग का शुभारंभ स्थानीय विधायक अरुण कुमार मेहरा द्वारा शुक्रवार को किया गया। जिला कांगड़ा टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. छवि कश्यप ने मुख्यातिथि को पुष्पवृंद भेंट कर स्वागत किया। साथ ही उन्होंने हिमाचल प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी यशपाल राणा व सीनियर वाइस प्रेजिडेंट सोमनाथ परमाणिक का भी स्वागत किया। अरुण मेहरा ने अपने संबोधन में कहा कि यही एक ऐसा स्कूल है, जहां पढ़ाई के साथ-साथ खेलों व अन्य गतिविधियों का उचित प्रशिक्षण देकर बच्चों को मुकाम तक पहुंचाने का दायित्व अनुकरणीय तरीके से निभाया जाता है । उन्होंने टेबल टेनिस के खिलाडि़यों के लिए अपनी ओर से 21 हजार रुपए देने की घोषणा की । महासचिव यशपाल राणा ने बताया कि इस बार विजेता तथा उपविजेता खिलाडि़यों को नकद राशि देकर पुरस्कृत करने की नई पहल की है, जो जिला कांगड़ा इकाई सराहनीय प्रयास है । इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग 250 खिलाड़ी  भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने जुटे हैं । प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-10 लड़कों में शिमला के अथर्व वर्मा विजेता व शिमला के ही तान्य रावत उपविजेता रहे। अंडर-10 लड़कियों में मंडी की सिमरन विजेता व कांगड़ा की सौम्या उपविजेता रही। लड़कियों की अंडर-12 प्रतियोगिताओं में मंडी की भवप्रिता व कांगड़ा की अक्षरा वालिया और शिमला की आरोही चारलीज व सिरमौर की पावनी सेमिफाइनल में पहुंची। स्कूल के प्रधानाचार्य डा. छवि कश्यप ने मुख्यातिथि व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने अपना कीमती समय देकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने विजयी प्रतिभागियों को भी उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।