शिमला के अर्थव, मंडी की सिमरन ने चमकाया नाम

By: Sep 23rd, 2019 12:28 am

नगरोटा बगवां -रेनबो साई एक्सटेंशन सेंटर में तीसरी राज्य स्तरीय टेबल टेनिस रैकिंग प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। इस मौके पर एसडीएम नगरोटा बगवां शशिपाल नेगी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जिला कांगड़ा टेबल टेनिस एसोशिएसन के प्रेजिडेंट डा. छवि कश्यप व सेक्रेटरी यशपाल राणा ने मुख्यातिथि शॉल, स्मृति चिन्ह व टापी भेंट कर स्वागत किया। इस समारोह में खिलाडि़यों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इसमें अंडर-10 लड़कों की प्रतियोगिता में शिमला के अर्थव वर्मा विजेता व तान्य रावत उपविजेता रहे। अंडर-10 लड़कियों की प्रतियोगिता में मंडी की सिमरन विजेता व कांगड़ा की सोम्या उपविजेता रही। अंडर-12 लड़कों में चंबा के स्वजन्य गोस्वामी विजेता, चंबा के ही अर्थव ठाकुर, श्रेयांश व कांगड़ा के अनिरूध उपविजेता रहे। लड़कियों की अंडर-12 प्रतियोगिता में मंडी की भवप्रिता विजेता तथा शिमला की आरोही चार्लस, कांगड़ा की अक्षरा वालिया व सिरमौर की पावनी उपविजेता रही। अंडर-15 लड़कों में सिरमौर के नमन विजेता, शिमला के आर्यन कौंडल, मंडी के रितविक व कांगड़ा के सौरभ उपविजेता रहे। लड़कियों में अंडर-15 में मंडी की भवप्रिता विजयी, शिमला की अनाहिता कपूर, सिरमौर की पावनी व कांगड़ा की हिताक्षी उपविजेता रही। अंडर-18 लड़कों में सिरमौर के नमन विजता व कांगड़ा के अंशुल, सोलन के अरुण चौहान उपविजेता रहे। अंडर-18 लड़कियों में मंडी की कुमकुम विजेता, सोलन की इशिता नेगी, कांगड़ा की साक्षी व शिमला की अनहिता कपूर उपविजेता रही। अंडर-21 लड़कों में कांगड़ा के अंशुल विजय,  मंडी के रितविक, कांगड़ा रजत व शिमला के कर्त्तव्य उपविजेता रहे। अंडर-21 लड़कियों में सोलन की इशिता नेगी विजेता, कांगड़ा की साक्षी, सिरमौर की अनन्या व मंडी की भवप्रिता उपविजेता रही। इसके अतिरिक्त पुरुष वर्ग में कांगड़ा का अभिषेक जग्गी प्रथम, शिमला के अदीश राणा द्वितीय, सोलन के माधव व कांगड़ा के हितेश तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में सोलन की इशिता नेगी प्रथम, कांगड़ा की साक्षी व शिमला की अनाहिता कपूर व मंडी की भवप्रिता तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम के अतंर्गत मुख्यातिथि द्वारा विजेता खिलाडि़यों को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह व नकद राशि प्रदान की गई। टेबल टेनिस एसोशिएशन के सेक्रेटरी यशपाल राणा ने सफल आयोजन के लिए जिला कांगड़ा एसोशिएशन की सराहना की । जिला कांगड़ा टेबल टेनिस एसोशिएसन के प्रेजिडेंट डा. छवि कश्यप ने मुख्यातिथि, विशाल कोच मंडी,  संतोष ज्वांइट सेक्रेटरी चंबा, भूपेद्र वर्मा कोच सोलन, सौरभ  कोच शिमला, अमित चौधरी, वाइस प्रेजिडेंट कांगड़ा, मुनीष सूद ज्वांइट सेक्रेटरी कांगड़ा, डा. अमित तथा विभिन्न स्कूलों से आए कोच, खिलाडि़यों व अन्य गणमान्यों का आभार

प्रकट  किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App