शिमला में इंजीनियर्ज-डे सेलिब्रेशन

By: Sep 14th, 2019 12:35 am

शिमला – हिमाचल के विकास में अहम किरदार निभाने वाले अभियंताओं को सम्मान देने के लिए प्रदेश का सबसे बड़ा मीडिया गु्रप ‘दिव्य हिमाचल’ आगे आया है। पंद्रह सितंबर को इंजीनियर्ज-डे के मौके पर शिमला के पीटरहॉफ में एक बड़ा आयोजन मीडिया ग्रुप द्वारा इस दिशा में किया जा रहा है, जहां पर कॉफी टेबल बुक की लांचिंग भी होगी। राज्य के इंजीनियरों के सम्मान में आयोजित किए जाने वाले इस समारोह  के गवाह खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बनेंगे, क्योंकि प्रदेश में पहली दफा इस तरह का महाआयोजन किया जा रहा है। भारत सरकार के आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बिल्डिंग मैटीरियल एंड टेक्नोलॉजी प्रोमोशन काउंसिल डा. शैलेष कुमार अग्रवाल और टोटल इंजीनियरिंग सोल्यूशन एंड रिस्क असेसमेंट के सीईओ अंशुमन शुक्ला अपनी विशेषज्ञ राय इंजीनियरों के सामने रखेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार यहां वर्कशॉप के दो सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। पहले सत्र के मुख्यातिथी शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज व शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी होंगी, जबकि विशेष अतिथियों में अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान व प्रधान सचिव लोक निर्माण जेसी शर्मा होेंगे।  दूसरा सत्र क्लाइमेट चेंज पर होगा, जिसमें  स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार व परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर मुख्यातिथी होंगे, जबकि विशेष अतिथियों में मुख्य सचिव डा. श्रीकांत बाल्दी, सीएम के प्रधान सचिव संजय कुंडू शामिल रहेंगे।

लांच की जाएगी कॉफी टेबल बुक

मुख्यमंत्री वर्कशॉप के बाद यहां कॉफी टेबल बुक की लांचिंग करेंगे। ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ ने एक बेहद रोचक कॉफी टेबल बुक तैयार की है, जिसमें हिमाचल से जुड़ी कई रोचक जानकारियां हैं।

इंजीनियरों के लिए खास

इंजीनियर्ज-डे पर हो रहे महत्त्वपूर्ण आयोजन की चर्चा पूरे प्रदेश में है। राज्य भर से अभियंता यहां पर पहुंचेंगे, वहीं प्रदेश सरकार की अफसरशाही भी इसमें शरीक होगी। इंजीनियरों में इसे लेकर खासा क्रेज देखा गया है, क्योंकि इससे पहले उनके लिए इस तरह का आयोजन नहीं होता था। इस दिन को भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की याद में मनाया जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App