शिमला में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज

By: Sep 24th, 2019 12:28 am

इंदिरा गांधी खेल परिसर में मंत्री सुरेश भारद्वाज ने किया शुभारंभ, आरकेएमवी को 31 हजार देने की घोषणा

शिमला –इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा तीन दिवसीय प्रतियोगिता सोमवार को आयोजित की गई। राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला के तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन महिला प्रतियोगिता का शुभारंभ शिक्षा विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने किया। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में छात्रा खिलाडि़यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर  सुरेश भारद्वाज ने राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला को 31 हजार रुपए अपनी ऐच्छिक निधि से देने की घोषण की व पूर्व छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला के कार्यकारी प्रधानाचार्य डा. गोपाल चौहान ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा कालेज की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला। मुख्यातिथि ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणी हैं। राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राएं विभिन्न उच्च प्रशासनिक व अन्य क्षेत्रों में शीर्ष पदों पर कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में छात्राओं को स्कूल, महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय स्तर पर विशेष सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़ कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। नई शिक्षा निति के अंतर्गत प्रदेश सरकार द्वारा दूरदराज के क्षेत्रों में रह रहे छात्राओं की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के कालेजों में विभिन्न आधारभूत सेवाएं प्रदान करवाई जा रही हैं। उन्हांेने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में छात्राओं को विशेष महत्व दिया जा रहा है। इस अवसर पर महापौर कुसुम सदरेट, उपमहापौर राकेश शर्मा, पार्षद आरती चैहान, अध्यक्ष भाजपा संजीव चैहान, उपमण्डलाधिकारी नीरज चांदला, आयोजन सचिव हिमाचल विश्वविद्यालय गोपी चंद नेगी व अन्य पोस्टल विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

मोबाइल का कम इस्तेमाल करने की अपील

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने छात्राओं को मोबाइल का कम इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि आज के दौर में विद्यार्थियों द्वारा मोबाइल फोन का अधिक इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे मोबाइल का अधिक उपयोग न करें व इसके स्थान पर व्यायाम इत्यादि करें तथा विभिन्न प्रकार के खेलों में भाग लें। खेलों को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं । 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App