शिमला में भारी बारिश से गिरा डंगा

By: Sep 22nd, 2019 12:20 am

शिमला -शिमला में शनिवार को भारी बारिश हुुई। भारी बारिश होने से रिज मैदान के  समीप एक डंगा गिर गया। डंगा गिरने से इसके मलवे की चपेट में आने से एक व्यक्ति को चोटंे आने की सूचना है। यह डंगा शनिवार को दोपहर बाद पेश आया है। शिमला मंे बरसात के दौरान बारिश ने जमकर कहर बरपाया था, मगर शिमला में बीते कुछ दिनो से शिमला मेें मौसम साफ बना हुआ था, मगर शिमला में बीते शुक्रवार को भी भारी बारिश हुई थी। शनिवार को भी शिमला में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। ऐसे में शिमला में फिर से डंगे गिरने का क्रम शुरू होे गया ह, जिससे जनता के मन में फिर से भयं उत्पन्न हो गया है। भारी बारिश को देख कर लोग सहम उठे हैें। जिला शिमला में 27 सितंबर तक मौैसम खराब बना रहेगा। इस दौेरान कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना  जताई जा रही है। वहीं बारिश होने से शिमला के न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई है। शिमला के न्यूनतम तापमान में 0.4 डिग्री तक की गिरावट आई है। लगातार बारिश होने से शिमला मेंं ठंड का प्रकोप  बढ़ गया हैै।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App