शिमला में 22 तक मौसम खराब

मौसम विभाग का पूर्वानुमान, अधिकतम तापमान में आई गिरावट

शिमला -जिला शिमला में पूरे सप्ताह के दौरान मौसम खराब बना रहेगा। मौसम विभाग ने जिला शिमला में 22 सितंबर तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान लगाया है। इस दौरान जिला के एक-दो स्थानों पर बारिश होगी। जिला शिमला में सोमवार को दिन की शुरूआत धूप खिलने के साथ हुई थी, मगर दोपहर बाद आसमान में काले बादल घिरने शुरू हो गए थे। शिमला में दोपहर के समय हल्की बंूदाबांदी भी हुई। इसके अलावा शिमला मेंं ठंडी हवा भी चलती रही, जिससे शिमला में तापमान में फिर से गिरावट आई है। शिमला के अधिकतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट आई है। तापमान में गिरावट आने के बाद शिमला में शाम के समय ठंड का प्रकोप दिखा। तापमान में गिरावट आने के बाद शिमला में रातें सर्द होने लगी हैं। जिला शिमला में हालांकि अगस्त माह के दौरान झमाझम बारिश हुई थी, मगर सितंबर माह के दौरान जिला में मानसून कमजोर रिकॉर्ड किया गया। जिला में मौैजूदा समय में सामान्य से कम बारिश दर्ज की जा रही है।

जिला में रफ्तार पकड़ सकता है मानसून

जिला शिमला में आगामी दिनों के दौरान मानसून फिर से रफ्तार पकड़ सकता है। हालांकि विभाग द्वारा आगामी दिनों के दौरान एक दो स्थानों पर ही बारिश होने की संभावना जताई जा रही है, मगर विभाग की मानें तो जिला में 20 सितंबर के बाद कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।