शियाह के ग्रामीणाें को बताई बैंक की योजनाएं

भुंतर –जिला कुल्लू की गड़सा घाटी के शियाह गांव में कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की गड़सा शाखा द्वारा बैंक की कार्यप्रणाली एवं डिजिटल वित्तीय लेन-देन के बारे में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बैंक के शाखा प्रबंधक विक्रम पाल और गड़सा शाखा प्रबंधक शेर सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बैंक की जानकारियां बारिकी से समझाइर्ं और बैंक द्वारा दिए जाने वाले लाभों के बारे में भी प्रेरित किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से पंचायत प्रधान दिनेश कुमार मौजूद रहे। वहीं,  ग्रामीण जीत राम, मंजू ठाकुर, मनोरमा देवी, भूमि देवी सहित काफी संख्या में आए ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कांगड़ा बैंक के प्रबंधक ने बैंक की कार्य प्रणाली एवं डिजिटल वित्तीय लेन-देन के बारे में लोगों को रू-ब-रू करवाया। उन्होंने इस दौरान बैंक की अनेक सुविधाओं के बारे में जागरूक किया। वहीं, ऋण सुविधा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद महिलाओं को प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई जीवन ज्योति तथा जीवन सुरक्षा और स्वावलंबी योजना पर विशेष चर्चा की गई।