शिव भक्ति में डूबा हर दर्शक

By: Sep 20th, 2019 12:20 am

सोलन –17वें हिमाचल उत्सव की चौथी संध्या डमरू वाला फेम गायक सुरेश वर्मा के नाम रही। सुरेश वर्मा ने अपने मशहूर गाने सबना दा रखवाला, शिव डमरूआं वाला सुनाकर मैदान में मौजूद प्रत्येक दर्शक को शिवमय कर दिया। वर्मा के साथ गोगी बैंड के सांजिदों की शानदार जुगलबंदी ने शानदार समां बांधा। सुरेश वर्मा ने डमरू वाला के अलावा मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी, हुण वो कताईं जो नठदा दुडुआ, हो शभूंआ हाथे सोठी हो, कुथु बला रैंहदींआ कालींआ तितलियां, कुथु बला रैहंदे बना दे मोर ओ रामा, कह गए साधू, कह गए फकीरा, सब यहीं रह जाना जैसे गीत सुनाकर उत्सव की रौनक को चार चांद लगा दिए। इसके बाद आए पहाड़ी गायक राज शर्मा ने मैं निकला गड्डी लेके गाने से शुरू करते हुएउन्होंने नान स्टॉप नाटियों से युवाओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। राज शर्मा ने खुले रखे बांकि पड़ोसने खिडकी रे परदे, ऐहे मेरी, शावणिए, भाई री सालिए तू आपी सांगे नाचने दे मुं, बुरा हो फोना रा चस्का कमलिए, लच्छी-लच्छी लोग गलांदे जैसे पहाड़ी गीतों से खूब रंग जमाया। इससे पहले मुकुल ने खामोशियां तेरी मेरी और तेरे बिना नई जीना मर जाना जैसे बालीवुड गीत गाकर माहौल बनाया। चौथी संध्या में गायिका इंदु बाला, सुनीता शांडिल, विशाल ठाकुर और नरेश का कार्यक्रम भी खूब सराहा गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App