शेयर बाजार में फिर लौटी रौनक, 250 अंक मजबूत हुआ सेंसेक्‍स

By: Sep 26th, 2019 10:35 am

सप्‍ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार में रौनक देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 250 अंक मजबूत होकर 38 हजार 800 अंक के पार हो गया तो वहीं निफ्टी में भी 75 अंकों की मजबूती दिखी और यह 11 हजार 550 के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा.

शुरुआती कारोबार में बैंकिंग और ऑटो सेक्‍टर के शेयर में बढ़त देखने को मिली. आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 2 फीसदी से अधिक बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे तो वहीं इंडसइंड बैंक, मारुति, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, रिलायंस, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, टाटा स्‍टील और एशियन पेंट के शेयर भी हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे.इस बीच, गुरुवार को रुपये की शुरुआत मजबूती के साथ हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की मजबूती के साथ 71.02 के स्तर पर खुला. इससे पहले बुधवार को रुपया तीन पैसे टूटकर 71.04 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

बुधवार को बाजार का हाल

इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार में एक बार फिर बड़ी गिरावट देखने को मिली. कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स 586 अंक तक लुढ़कने के बाद अंत में 503.62 अंक यानी 1.29 फीसदी लुढ़ककर 38,593.52 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी 148 अंक यानी 1.28 फीसदी गिरकर 11,440.20 अंक पर बंद हुआ.

क्‍या रही गिरावट की वजह

दरअसल, अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता नैंसी पेलोसी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की औपचारिक जांच प्रक्रिया की शुरुआत की घोषणा की है. इस खबर के बाद वैश्विक बाजारों में निवेशकों की चिंता बढ़ गई है. इसके अलावा डोनाल्‍ड ट्रंप द्वारा संयुक्त राष्ट्र में चीन के खिलाफ दबाव बढ़ाने से भी शेयर बाजार प्रभावित हुए. वहीं एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने वैश्विक नरमी को देखते हुए चालू वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 6.50 फीसदी कर दिया. इस फैक्‍टर की वजह से भी भारतीय बाजार में गिरावट आई.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App